Mukka Proteins Ltd IPO : मुक्का प्रोटीन्स कंपनी जोकि मछली का तेल, मछली का घुलनशील पेस्ट, मछली का भोजन आदि बनाने वाली कार्यों में कारोबार करती है सेबी द्वारा आईपीओ के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है कंपनी आईपीओ के जरिये 8 करोड़ तक नए शेयर जारी करने वाली है. बता दें की कंपनी ने इस वर्ष जून के महीने में आईपीओ के लिए नए सिरे से दस्तावेज जमा किये थे.
कंपनी ने अपने दस्तावेज में जिक्र किया है की वे आईपीओ के जरिये जुटाए 120 करोड़ रुपये को कार्यशील पूंजी की जरुरतों के रुप में पूरा करेगी, साथ ही कंपनी अपनी सहायक कंपनी एग्रो प्रोटीन्स में 10 करोड़ रुपये तक का निवेश करना चाहती है, वही एक और हिस्सा सामान्य कंपनी कार्यों में खर्च करेगी
बाजार से मिली जानकारी के अनुसार आईपीओ का साइज 175 से 200 करोड़ रुपया होगा.
यह पढ़ें : Multibagger Stock : इस छोटे शेयर ने मारी 6 महीने में 748 फीसदी उछाल
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |