Mukka Proteins IPO : गाडी कमाई का मौका, आज से शुरु आईपीओ सब्सक्रिप्शन

  • Post author:
  • Post category:IPO
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing Mukka Proteins IPO : गाडी कमाई का मौका, आज से शुरु आईपीओ सब्सक्रिप्शन

वैसे तो शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला लगातार जारी है परन्तु निवेशक हर आईपीओ से पैसा नहीं बना पाते, आज हम जिस आईपीओ की बात कर रहे हैं, उसमे तगड़ी कमाई का आसार दिख रहा है. जो है Mukka Proteins Limited – IPO, इस आईपीओ को आज से ही सब्स्क्राइब किया जा सकता है.

Mukka Proteins Limited IPO – प्राइज बैंड

मुक्का प्रोटीन्स कंपनी के आईपीओ का प्रति शेयर फेस वैल्यू 1 रुपये है, कंपनी ने एक रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर का प्राइज बैंड 26 रुपये से 28 रुपये तय किया है. जो निवेशक इस आईपीओ में दाव लगाना चाहते हैं 535 शेयरों के लिए बिड लगा सकते हैं इसके ऊपर इसके मल्टीपल में निवेश करना होगा.

मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन आखिरी तारीख

मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 29 फरवरी से शुरु होकर 4 मार्च 2024 तक चलेगा, देश में मछली की पैदावार बढ़ रही है, नतीजतन लाखों मछली पालकों का व्यवसाय नई उचाई पर है, मुक्का प्रोटीन का कारोबार इसी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

Mukka Proteins Limited का कार्य

मुक्का प्रोटीन कंपनी देश में फिश मिल और फिश आइल की सबसे बड़ी निर्माता है जोकि 15 से भी अधिक देशों में कारोबार करती है Mukka Proteins Limited देश की फिश प्रोटीन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है. कम्पनी मील, फिश ऑइल और फिश सॉल्युबल पेस्ट जैसे चीजों का निर्माण करती है जोकि एक्वा फिड, पोल्ट्री फिड और पेट फूड मैन्युफैक्चरिंग का आवश्यक सामग्री है.

फिश मील, आइल और पेस्टी के निर्माण में कंपनी की उत्पादन क्षमता 1.52 लाख मीट्रिक टन है. मुक्का प्रोटीन कंपनी के देश भर में 6 प्लाट है. यह फिश मील और आइल इंडस्ट्रीज का कुल बाजार हिस्सेदारी का 45-50% का योगदान करता है.

Mukka Proteins Limited IPO – ग्रे मार्केट प्राइज

गुरुवार की सुबह Mukka Proteins Limited IPO का 1 शेयर 15 रुपये के प्रीमियम कोट किया जा रहा है. यानी 53.57% तक का प्रीमियम, इसका प्राइज अपर बैंड पर भी 28 रुपये पड़ता है जबकि GMP 43 रुपये ट्रेड हो रहा है.

Mukka Proteins Limited की वित्तीय स्थिति

पिछले 3 सालों से Mukka Proteins Limited कंपनी के फाइनेंशियल्स में काफी तेजी से बदलाव हुआ है. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान आपरेशन्स से कंपनी का रेवेन्यू 53 फीसदी की दर से बढ़ा है. वित्त वर्ष 2022 से 2023 कंपनी का EBITDA 22 फीसदी से 40 फीसदी बढ़ा है.

यह पढ़ें : Suzlon Energy Share : महीने भर गिरावट के बाद सुजलॉन को मिला ऑर्डर

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply