अब तक का बेस्ट म्यूचुअल फंड, 10 हजार बना 2 लाख

You are currently viewing अब तक का बेस्ट म्यूचुअल फंड, 10 हजार बना 2 लाख

शेयर बाजार जल्द से जल्द पैसा कमाने का बेस्ट तरीका है, परन्तु यह हर किसी के बस की बात नहीं, ऐसे में म्यूचुअल फंड एक बेस्ट तरीका है जो बिना किसी खास अनुभव के शेयर बाजार में निवेश करने का मौका देता हैं, म्यूचुअल फंड वह तरीका है जहां निवेशकों का पैसा – इक्विटी, बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटीज, करेंसी मार्केट, आदि में निवेश किया जाता है.

म्यूचुअल फंड निवेश

म्यूचुअल फंड में कई सेगमेंट और प्लान मौजूद हैं, हर तरह के जरुरत के लिए अलग-अलग म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश किया जा सकता है. Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund यह ऐसी स्कीम है जिसने एक साल की अवधि में 100 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया की डाटा पर नजर डालें तो 22 फरवरी 2024 तक Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund के रेगुलर प्लान ने 100.80 फीसदी और डायरेक्ट प्लान ने 103.62 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund

Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund

अगर किसी निवेशक ने आदित्य बिरला सन लाइट PSU फंड में 1 फरवरी 2023 को 10,000 रुपये की एसआईपी शुरु की होगी, 22 फरवरी 2024 तक कुल निवेश वैल्यु 212797 रुपया हो गयी होगी.

पोर्टफोलियो में शामिल

Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund के टॉप 7 होल्डिंग में NTPC, आयल एन्ड नैचुरल गैस कंपनी, कोल इण्डिया, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ बड़ौदा, पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इण्डिया, व बैक आफ इण्डिया शामिल है.

यह पढ़ें : 4000 रुपया निवेशक करके बिटिया को दें खुशियों का सौगात, मैच्योरिटी पर मिल सकता है 20 लाख

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply