10 साल मोदी जी का कार्यकाल और म्यूचुअल फंड का ग्रोथ, क्या आपको मिला लाभ

You are currently viewing 10 साल मोदी जी का कार्यकाल और म्यूचुअल फंड का ग्रोथ, क्या आपको मिला लाभ

साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी तो, BSE Sensex 25,000 पर था, वर्तमान में यह 75,000 से भी पार हो चूका है. इस दौरान Sensex TRI की CAGR 13.05 फीसदी रहा है. Nifty भी इसी के आसपास 13.06 फीसदी के ग्रोथ पर रहा. मोदी जी के इस 10 साल के शाशन में मिडकैप और स्मॉल कैप ने भी काफी बढ़िया ग्रोथ किया. जिसका सीधा असर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में देखने को मिला.

3.8 करोड़ से 15 करोड़ हुआ म्यूचुअल फंड अकाउंट

साल 2014 तक रिटेल म्यूचुअल फंड अकाउंट्स की संख्या 3.8 करोड़ थी जोकि आज वर्तमान में 15 करोड़ तक हो चुकी है. इन 10 सालों में SIP करने वालों का वेल्थ काफी बढ़ा है. नीचे 10 साल की अवधि में शानदार प्रदर्शन करने वाले म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताया गया है.

यह पढ़ें : ब्लूचिप फंड्स 1 साल में झमाझम रिटर्न, रिस्क भी रहता है कम

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड

  • निप्पॉन इण्डिया लार्ज कैप फंड : 16% रिटर्न
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड : 15.3% रिटर्न
  • मिराए एसेट लार्जकैप फंड : 15.1% रिटर्न
  • बड़ौदा PNB परिबास : 15% रिटर्न
  • SBI ब्लूचिप फंड : 14.7% रिटर्न

मिड कैप म्यूचुअल फंड

  • मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड : 21% CAGR रिटर्न
  • कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड : 20.7% रिटर्न
  • क्वांट मिड कैप फंड : 20.2% रिटर्न
  • एडलवाइस मिड कैप फंड : 20.2% रिटर्न
  • एचडीएफसी मिड कैप ऑपर्च्युनिटी फंड : 20.2% रिटर्न
  • वहीं इस कैटेगरी का औसत रिटर्न 18.6 फीसदी है.

स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड

  • निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड : 24.9% रिटर्न
  • एसबीआई स्मॉल कैप फंड : 24.8% रिटर्न
  • डीएसपी स्मॉल कैप फंड : 21.4% रिटर्न
  • HSBC स्मॉल कैप फंड : 21.3% रिटर्न
  • एक्सिस स्मॉल कैप फंड : 21% रिटर्न

फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड

  • क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड : 21.1% रिटर्न
  • पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड : 18.4% रिटर्न
  • JM फ्लेक्सी कैप फंड : 18.4% रिटर्न
  • मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड : 16.6% रिटर्न
  • फ्रेंकलिन इण्डिया फ्लेक्सी कैप फंड : 16.5% रिटर्न
  • इस कैटेगरी का औसत रिटर्न 15.2 फीसदी रहा.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply