ब्लूचिप फंड्स 1 साल में झमाझम रिटर्न, रिस्क भी रहता है कम

You are currently viewing ब्लूचिप फंड्स 1 साल में झमाझम रिटर्न, रिस्क भी रहता है कम

अगर आप कम रिस्क वाले म्यूचुअल फंड स्कीम की तलाश में हैं तो ब्लूचिप म्यूचुअल फंड को निवेश के लिए चुन सकते हैं. इसमें जोखिम कम होता है और बेहतर रिटर्न मिलने की भी संभावना रहती है. ब्लूचिप फंड ने एक साल की अवधि में 45 फीसदी तक का रिटर्न उत्पन्न किया है.

ब्लूचिप फंड क्या है?

ब्लूचिप फंड लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ही है, कुछ लार्ज कैप फंड ने नाम के साथ ब्लूचिप जोड़ा हुआ है जैसे – एक्सिस ब्लूचिप फंड, ICICI प्रू ब्लूचिप फंड, SBI ब्लूचिप फंड, कोटक ब्लूचिप फंड या फ्रैंकलिन ब्लूचिप फंड.

ब्लूचिप फंड में निवेशकों द्वारा निवेश किया गया 80 फीसदी पैसा टॉप 100 कंपनियों में निवेश करना होता है. टॉप 100 लार्ज कंपनियों के शेयर्स में उतार-चढाव कम होता है. इसलिए इसमें पैसे लगाने से नुकसान की सम्भावना कम होती है, खासकर लॉन्ग टर्म में नुकसान कम और रिटर्न अधिक मिलता है.

यह पढ़ें : एसआईपी के लिए टॉप 5 स्मॉल कैप फंड

कम रिस्क और बेहतर रिटर्न

ब्लूचिप कम्पनियाँ वे कम्पनियाँ हैं जिनका आकार बहुत बड़ा होता है, और इनकी आर्थिक स्थिति भी काफी Strong होती है. शेयर बाजार गिरावट का असर इन कंपनियों में कम होता है. इसलिए लम्बी अवधि में निवेश में ये बेहतर रिटर्न दे पाते हैं. मिड कैप और स्मॉल कैप की तुलना में यह कम रिस्की होता है. लार्ज कैप या ब्लूचिप फंड में निवेशकों द्वारा जुटाए गए पैसे का 80% हिस्सा टॉप 100 कंपनियों में निवेश होता है.

कीन्हे करना चाहिए निवेश

ऐसे निवेश जो अपने निवेश पर अधिक जोखिम नहीं लेना चाहते व जो कम से कम 3 या 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं इस योजना में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं होता, निवेशक जब चाहे तब अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं, लम्बे समय में योजना से बढ़िया रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.

ब्लूचिप फंड्स रिटर्न

फंड1 साल का रिटर्न2 साल का रिटर्न3 साल का रिटर्न
निप्पॉन इण्डिया लार्ज कैप फंड45.46%27.88%18.45%
ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड40.42%23.62%18.59%
HDFC टॉप 100 फंड38.36%24.22%16.45%
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड33.45%18.46%18.96%

(फंड्स के NAV की गणना 13 अप्रैल के आधार पर)

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply