SIP Investment : गजब का म्यूचुअल फंड, SIP से बना 5.34 करोड़

You are currently viewing SIP Investment : गजब का म्यूचुअल फंड, SIP से बना 5.34 करोड़

निवेशकों को मालामाल करने वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों की भरमार है, उन्ही में से एक है Kotak Smallcap Fund. इस स्कीम को 24 फरवरी 2005 में लांच किया गया था. बीते 20 साल में इस स्कीम ने एसआईपी निवेशकों को औसत 23.01% CAGR का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में शुरुवात से ही हर महीने 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी की होगी 28 फरवरी 2024 तक उसका कुल वैल्यू 5.34 करोड़ रुपया हो गया होगा.

Kotak Smallcap Fund

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है यह एक स्मॉल कैप फंड है जोकि छोटे मार्केट कैप वाली कंपनियों के इक्विटी व इक्विटी से जुडी सिक्योरिटीज में निवेश करती है, Kotak Smallcap Fund का अलग-अलग सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश होता है, इस तरह यह स्कीम डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो तैयार करता है. इस स्कीम के मौजूदा फंड मैनेजर हरिश बिहानी हैं.

Kotak Smallcap Fund – Return

कोटल स्मॉल कैप फंड का रिटर्न AMC के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार –

  • 1 साल में 27.27 फीसदी का रिटर्न
  • 3 साल का रिटर्न 22.55 फीसदी
  • 5 साल का रिटर्न 19.53 फीसदी
  • 10 साल का रिटर्न 23 फीसदी रहा है.

कोटल स्मॉल कैप फंड पोर्टफोलियो एलोकेशन –

सेक्टरएलोकेशन
कंज्यूमर ड्यूरबेल्स18.17
इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स12.35
ऑटो कम्पोनेन्ट10.58
फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी5,95
केमिकल और पेट्रोकेमिकल्स5.63
रिटेल5.41
कंस्ट्रक्शन5.02
IT सर्विसेज4.11
ट्रांसपोर्ट सर्विसेज3.09
एग्री, कमर्शियल और कंस्ट्रक्शन2.64

Kotak Smallcap Fund – बड़ा फैसला

कोटल स्मॉल कैप फंड ने लमसप निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जोकि आज 4 मार्च से लागू हो जायेगा, इस फंड हॉउस के स्मॉल कैप स्कीम में अब किसी भी माह 1 पेन नंबर पर 2 लाख निवेश किया जा सकता है.

इसके अलावा अलग-अलग अवधि वाले SIP या STP प्लान में अधिकतम 25,000 प्रति पेन ही निवेश किया जा सकता है. स्मॉल कैप स्टॉक में तगड़ी तेजी के बाद यह फैसला लिया गया.

यह पढ़ें : SIP निवेशक इन गलतियों में बचें, तैयार होगा बड़ा से बड़ा फंड

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply