जैसा कि आप जानते हैं लार्ज कैप म्यूचुअल फंड, स्मॉल कैप और मिड कैप फंड की तुलना में अधिक स्थिर होते हैं, लार्ज कैप फंड द्वारा उन कंपनियों के स्टॉक्स में पैसा लगाया जाता है जिनका मार्केट कैप बड़ा है नतीजतन ये अन्य स्टॉक की तुलना में टिके रहते हैं बाजार उठा-पटक का इनपर अधिक असर नहीं होता.
यही कारण है कि Large Cap Mutual Funds कम जोखिम पर अच्छे रिटर्न के लिए जाने जातें हैं, लार्ज कैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी के रिटर्न की बात करें तो एक साल में औसत 35.37 फीसदी, 3 साल में 16.51 फीसदी, व 5 साल की समय अवधि में 15.65 फीसदी का औसत कैटेगरी रिटर्न मिला है.
यहाँ 3 साल की अवधि में बढ़िया परफॉर्म करने वाले टॉप लार्ज कैप म्यूचुअल फंड के बारे में बताया गया है –
JM Large Cap Fund Direct Plan- Growth
इस योजना ने 3 साल की अवधि में लार्ज कैप कैटेगरी में सबसे अधिक रिटर्न दिया है, 144 करोड़ AUM वाला यह फंड 49.54% XIRR रिटर्न के साथ शीर्ष पर है, स्कीम का बेंचमार्क BSE 100 TRI है, एक्सपेंस रेशियों की बात करें तो 1.01 फीसदी है.
स्कीम में कम से कम 500 रुपये से SIP शुरु कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5,000 रुपये है, यह योजना वित्त, ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, धातु और खनन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश करता है.
इसके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, लार्सन एन्ड टुब्रो ग्रासिम इंडस्ट्रीज और पॉवर फाइनेंस कार्पोरेशन जैसे शेयर शामिल है,
इस योजना ने 3 साल की अवधि में 10 हजार की एसआईपी को 5.26 लाख रुपया बना दिया, यहाँ कुल निवेश 3.60 लाख रुपये का रहा.
वहीं 20 हजार की मासिक एसआईपी 3 साल के दौरान 10.52 लाख रुपये में बदल गया, कुल निवेश 7.20 लाख रुपया रहा.
Nippon India Large Cap Fund
निप्पॉन इण्डिया लार्ज कैप फंड ने 3 साल की अवधि में 48.31% का SIP रिटर्न दिया, फंड का बेंचमार्क BSE 100 TRI है, एसेट अंडर मैनेजमेंट 26,137.65 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो 1.61 फीसदी है.
इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये से SIP कर सकते हैं, न्यूनतम एकमुश्त निवेश राशि भी 100 रुपये है, यह स्कीम 98.84 फीसदी इक्विटी में निवेश करता है जिसमे से 83.02 फीसदी लार्ज कैप कैटेगरी में निवेश है.
स्कीम के पोर्टफोलियो में 58 शेयर शामिल है जोकि वित्त, ऊर्जा, उपभोक्ता, स्टेपल और सेवाएं क्षेत्र के हैं, इनमे एचडीएफसी बैंक, आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक,एसबीआई बैंक आदि शेयर शामिल है.
10 हजार की मासिक एसआईपी 3 साल में 5.31 लाख रुपया हो गया, यहाँ कुल निवेश 3.60 लाख रुपये का रहा
वहीं 20 हजार की मासिक एसआईपी से 3 साल में 10.61 लाख रुपया बना, कुल निवेश 7.20 लाख रुपये का रहा.
यह पढ़ें : मोदी सरकार 10 साल कार्यकाल, और 29 म्यूचुअल फंड SIP से बना 1 करोड़
Baroda BNP Paribas Large Cap Fund Direct-Growth
इस योजना ने 3 साल के दौरान 44.45% एसआईपी रिटर्न दिया है, फंड का बेंचमार्क Nifty 100 TRI हैं एक्सपेंस रेशियो 0.89 फीसदी और एसेट अंडर मैनेजमेंट 1,931 करोड़ रुपया है.
न्यूनतम एसआईपी निवेश 500 रुपया व न्यूनतम एकमुश्त निवेश राशि 5,000 रुपया है, इस योजना द्वारा 97.57 फीसदी निवेश इक्विटी में किया जाता है, जिसमे से 81.77 फीसदी लार्ज कैप फंड में निवेश है.
मुख्य रुप से वित्त, ऊर्जा, आटोमोबाइल, प्रौद्योगिकी जैसे चीजों में निवेश किया जाता है, पोर्टफोलियो में 52 स्टॉक शामिल है जिसमे आईसीआईसीआई बैंक, आरआईएल, एचडीएफसी बैंक आदि प्रमुख है,
3 साल के दौरान 10 हजार रुपये की एसआईपी से 5.08 लाख रुपया तैयार हुआ, कुल निवेश 3.60 लाख रुपये का रहा
20 हजार की मासिक एसआईपी से 10.16 लाख रुपया तैयार हुआ कुल निवेश 7.20 लाख रुपया का रहा
ITI Large Cap Fund
आईटीआई स्मॉल कैप फंड ने बीते 3 साल की अवधि में 42.47 फीसदी का SIP रिटर्न दिया है, इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 100 TRI है, वहीं एसेट अंडर मैनेजमेंट की बात करें तो 296.94 करोड़ रुपया है. इस फंड में न्यूनतम SIP राशि 500 रुपये व न्यूनतम एकमुश्त निवेश राशि 5000 रुपये है.
स्कीम मुख्य रुप से धातु, खनन, पूंजीगत सामान, निर्माण, रायल्टी, कपड़ा आदि क्षेत्रों में निवेश करती है, मुख्य स्टॉक में एचडीएफसी बैंक, आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि शामिल है.
ICICI Prudential Bluechip Fund Direct-Growth
इस ब्लूचिप फंड ने 3 साल के दौरान 40.97% का एसआईपी रिटर्न दिया, फंड का बेंचमार्क Nifty 100 TRI, एसेट अंडर मैनेजमेंट 59,904 करोड़ रुपये, एक्सपेंस रेशियों 0.9% है.
न्यूनतम एसआईपी निवेश 100 रुपये है और एकमुश्त निवेश की राशि भी 100 रुपये है, यह योजना 91.02 फीसदी निवेश इक्विटी में निवेश करती है जिसमे 80.29 फीसदी निवेश लार्ज कैप फंड का शामिल है.
स्कीम का निवेश क्षेत्र वित्तीय, ऊर्जा, आटोमोबाइल, निर्माण आदि है.
इसके पोर्टफोलियो में ICICI Bank, RIL, मारुती सुजुकी जैसे दमदार स्टॉक शामिल है.
स्कीम ने 3 साल के दौरान 10 हजार की एसआईपी को 5.06 लाख रुपया बना दिया
वहीं 20 हजार की मासिक एसआईपी 3 सालों में 10.11 लाख रुपया हो गया.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.