मोदी सरकार 10 साल कार्यकाल, और 29 म्यूचुअल फंड SIP से बना 1 करोड़

You are currently viewing मोदी सरकार 10 साल कार्यकाल, और 29 म्यूचुअल फंड SIP से बना 1 करोड़

बाजार में 163 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने अपने 10 साल पुरे कर लिए हैं, गौरतलब हो की मोदी सरकार के 10 साल कार्यकाल पुरे हुए, इस दौरान 29 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाएं ऐसे रहें जिन्होंने 30,000 रुपये की मासिक SIP को इस अवधि में 1 करोड़ रुपए में बदल दिए.

क्वांट स्मॉल कैप फंड – इस योजना ने मोदी सरकार कार्यकाल में 27.42% XIRR का रिटर्न दिया है, 30.000 रुपये की मासिक एसआईपी से इस दौरान 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति तैयार हुआ.

क्वांट म्यूचुअल फंड के ही ELSS टैक्स सेविंग फंड ने 10 साल की अवधि में 26.05% XIRR रिटर्न दिया, इस दौरान 30 हजार की मासिक एसआईपी 1.43 करोड़ रुपये में बदल गयी.

निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड जोकि संपत्ति के आधार पर स्मॉल कैप फंड की सबसे बड़ी योजना है, इसने मोदी आर्यकाल में 25.59 फीसदी का XIRR रिटर्न दिया, इस दौरान 30,000 रुपये की एसआईपी से 1.39 करोड़ रुपया इकठ्ठा हो गया.

क्वांट मिड कैप फंड ने मोदी सरकार कार्यकाल के दौरान 25.04% XIRR का रिटर्न दिया, इस दौरान 30 हजार रुपये मासिक एसआईपी की वैल्यू 1.35 करोड़ रुपये हो गयी.

क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड – इस योजना ने 10 साल की समयावधि में 24.05% XIRR का रिटर्न दिया, 30 हजार की मासिक एसआईपी वैल्यू 10 साल में 1.31 करोड़ रुपया हो गयी.

क्वांट एक्टिव फंड ने पिछले 10 वर्षों में 23.74% XIRR का रिटर्न दिया है, इस दौरान 30 हजार की मासिक एसआईपी से 1.26 करोड़ रुपया तैयार हुआ.

एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड ने मोदी सरकार के 10 साल कार्यकाल के दौरान 22.55% XIRR का रिटर्न दिया, इस दौरान 30 हजार रुपये की मंथली एसआईपी 1.18 करोड़ रुपया बनाने में कामयाब रही.

एसबीआई स्मॉल कैप फंड – इस स्कीम ने 10 साल के दौरान 22.29% XIRR का रिटर्न उत्पन्न किया, इसी के साथ 30 हजार की मासिक एसआईपी वैल्यू 10 साल की अवधि में 1.16 करोड़ रुपया हो गया.

क्वांट लार्ज एंड मिडकैप फंड – इस स्कीम ने 10 साल के अवधि में 22.11% XIRR का रिटर्न दिया, इस अवधि में की गयी 30 हजार की मासिक एसआईपी से 1.15 करोड़ रुपया तैयार हुआ.

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड – इस योजना ने मोदी कार्यकाल 10 साल में 21.51% XIRR का रिटर्न दिया, फंड में किये गए 30 हजार रुपये मासिक एसआईपी की वैल्यू 10 साल के दौरान 1.12 करोड़ रुपया हो गयी.

एक्सिस स्मॉल कैप फंड ने पिछले 10 सालों में 21.47% XIRR का रिटर्न दिया, इस दौरान फंड में की गयी 30 हजार रुपये की एसआईपी वैल्यू 1.11 करोड़ रुपया हो गया.

निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड – इस योजना ने मोदी सरकार कार्यकाल में 21.43% XIRR का रिटर्न दिया, इस अवधि में 30,000 रुपये की मंथली एसआईपी से 1.11 करोड़ रुपया तैयार हुआ.

कोटक स्मॉल कैप फंड – 10 साल के दौरान इस योजना ने 21.43% XIRR का रिटर्न दिया, 30 हजार की मासिक एसआईपी पर इस स्कीम ने भी 1.11 करोड़ रुपया तैयार कर दिया.

यह पढ़ें : 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 200 फीसदी से भी अधिक का रोलिंग रिटर्न

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड ने मोदी सरकार कार्यकाल में 21.26 XIRR के साथ 30 हजार की एसआईपी से 1.10 करोड़ रुपया, एचडीएफसी मिडकैप ऑपर्च्युनिटी फंड ने 21.11% XIRR के साथ 1.09 करोड़ रुपया, एडलवाइस मिड कैप फंड ने 21.06% XIRR के साथ 1.09 करोड़ रुपया, फ्रेंकलिन इण्डिया स्मॉलर कॉस फंड ने 20.93% XIRR के साथ 1.08 करोड़ रुपया, जेएम फ्लेक्सी कैप फंड ने 20.91% XIRR के साथ 1.08 करोड़ रुपया,

जेएम वेल्यु फंड ने 20.89% XIRR के साथ 1.08 करोड़ रुपया, एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने 20.08% XIRR के साथ 1.07 करोड़ रुपया, कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड ने 20.61% XIRR के साथ 1.06 करोड़ रुपया, बैंक आफ इण्डिया ईएलएसएस टैक्स सेविंग फंड ने 20.5% XIRR के साथ 1.06 करोड़ रुपया, आईसीआईसीआई प्रु स्मॉल कैप फंड ने 20.18% XIRR के साथ 1.04 करोड़ रुपया, टाटा मिड कैप ग्रोथ फंड ने 19.91% XIRR के साथ 1.02 करोड़ रुपया,

पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड जोकि फ्लेक्सी कैप फंड की सबसे बड़ी योजना है ने 19.79% XIRR के साथ 1.02 करोड़, निप्पॉन इण्डिया मल्टी कैप फंड ने 9.64% XIRR के साथ 1.01 करोड़ रुपया, डीएसपी स्मॉल कैप फंड ने 9.63% XIRR के साथ 1.01 करोड़ रुपया, एचएसबीसी वैल्यू फंड ने 9.62% XIRR के साथ 1.01 करोड़ रुपया, इन्वेस्को इण्डिया मिड कैप फंड ने 19.62% XIRR के साथ 1 करोड़ रुपया कुल रिटर्न किया.

याद रखें यह लिस्ट 10 साल मोदी कार्यकाल, और इन वर्षों में फंड्स के रिटर्न का आंकड़ा है यह कोई निवेश सुझाव नहीं है, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply