SBI Q2 Result : एसबीआई ने जारी किये तिमाही नतीजे, देखें कंपनी को कितना फायदा और कितना नुकशान

You are currently viewing SBI Q2 Result : एसबीआई ने जारी किये तिमाही नतीजे, देखें कंपनी को कितना फायदा और कितना नुकशान

भारत की जानी-मानी बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (State Bank of India) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं, शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार SBI कंपनी का चालु Financial Year के दूसरी तिमाही में 9.13 प्रतिशत बढ़त के साथ 16,099.58 करोड़ का मुनाफा कर चुकी है. वर्तमान में एसबीआई बैंक के शेयर भाव 579.15 रुपये के स्तर पर है यह शेयर बीते शुक्रवार कारोबार में 1.23 फीसदी तक ऊपर उठा.

कैसा रहा पिछले वित्त वर्ष का समान तिमाही

State Bank of India से मिली जानकारी के अनुसार पिछले Financial Year की सामान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज हुआ था, एसबीआई ने कहा कि एकल आधार पर सुद्धलाभ समीक्षाधीन तिमाही 14,330.02 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के सामान तिमाही में 13,264.52 करोड़ रुपये था

बैंक ने कुल आमदनी के रुप में 1.12 लाख करोड़ रुपये दर्ज की जोकि सितम्बर 2022 तिमाही में 88,733 करोड़ रुपये रही आपको बता दें की एसबीआई के पास देश का सबसे बड़ा नेटवर्क है और बाजार की दृष्टि से कुल बाजार का पांचवा हिस्सा.

image 1

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply