सोमवार बाजार कारोबार काफी उथल-पुथल भरा रहा बाजार में बीच-बीच में स्पाइक आती रही, हिंडनबर्ग रिपोर्ट का बाजार में खास असर देखने को नहीं मिला, हालाँकि अडानी स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली अडाणी ग्रीन के शेयर 7 फीसदी तक नीचे गिरे बाजार उठा-पटक के बावजूद स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन जारी है.
शेयर बाजार में निवेशक हमेशा से उन स्टॉक की तलाश में रहते हैं, जो लगातार बढ़िया रिटर्न दे सके, हालांकि किसी भी स्टॉक के रिटर्न को Time नहीं किया जा सकता, परन्तु इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर निवेशक सहीं समय पर और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश करे तो लगातार रिटर्न बनाया जा सकता है.
ऐसा ही एक स्टील इंडस्ट्री का स्टॉक है, जिसका नाम है हाई टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) यह स्टॉक 5 साल से लगातार 100 फीसदी रिटर्न देता आया है, पिछले एक साल में High Tech Pipes के स्टॉक निवेशकों को 108 फीसदी का रिटर्न दे चुका है, वहीं बीते 5 साल में यह स्टॉक निवेशकों को 800 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कल बाजार कारोबार के दौरान यह शेयर 160 रुपये के स्तर पर आकर बंद हुआ.
हाई टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) कंपनी के बारे में
जैसा की हमने बताया हाई टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) लिमिटेड भारत की स्टील इंडस्ट्री में एक प्रमुख कंपनी है जो 5000 से भी अधिक खुदरा दुकानों के बड़े नेटवर्क के माध्यम से स्टील प्रोडक्ट की चेन का प्रोडक्शन और वितरण करती है. ग्राहक सेवा में कंपनी का प्रभाव बुनियादी ढांचे, निर्माण, मोटर वाहन, ऊर्जा और रक्षा सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फैला हुआ है, दमदार ब्रांडिग और विनिर्माण हाई-टेक पाइप्स ने 7,50,000 MTPA की संयुक्त क्षमता वाली छह उन्नत विनिर्माण सुविधाओं से संचालन करते हुए पर्याप्त वृद्धि का अनुभव किया है. कंपनी का मार्केट कैप 2,400 करोड़ रुपये से भी अधिक है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |