आ गया Tata Steel का बाप, 24 रुपये का यह पेनी स्टॉक उठा लो 500 शेयर, 2025 तक बन जाओगे 1 करोड़ के मालिक

You are currently viewing आ गया Tata Steel का बाप, 24 रुपये का यह पेनी स्टॉक उठा लो 500 शेयर, 2025 तक बन जाओगे 1 करोड़ के मालिक

मेटल सेक्टर के संबंधित किसी Penny Stock की खोज कर रहे हो तो आपको 24 रुपए भाव वाले एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे है जिसका संबंध मेटल सेक्टर है। कंपनी द्वारा मेटल संबंधित प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट किया जाता है। इस कंपनी के बारे में आगे इस लेख में हम विस्तार से बात करने जा रहे है। हालांकि आपको हम निवेश की सलाह नहीं दे रहे है क्योंकि हमारा उद्देश्य आपको केवल इस स्टॉक के बारे में जानकारी देना है।

जिस कंपनी के बारे में बताया जा रहा है उसकी स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी और अभी इस कंपनी का मार्केट कैप 60 करोड़ रुपए से अधिक है। वही कंपनी के शेयर 17 जनवरी 2024 को दोपहर 3:20 के अनुसार 6.73 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 24.25 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहा है। वही इसमें प्रमोटर्स होल्डिंग 55% से है जबकि कंपनी के ऊपर 17 करोड़ से अधिक का कर्ज भी है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है की कंपनी के प्रॉफिट में लगातार वृद्धि हुई है। 

यह पढ़ें : 5 साल में दिया 1000% रिटर्न, क्या अगला Olectra Greentech बनेगा यह स्मॉलकैप शेयर, भाव 100 रुपये से कम

इस लेख में आपको Sacheta Metals Ltd कंपनी के बारे में बताया गया है। हमारे द्वारा आपको किसी भी तरह से इस शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यदि आप इस स्टॉक में निवेश करना चाहते हो तो इसके लिए आप अच्छे से इस कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में जाने या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर निवेश का प्लान बनाए।

MetricValue
Market Cap₹ 60Cr+
Current Price₹ 24.25
High / Low₹ 26.8 / 16.4
Stock P/E28.1
Book Value₹ 19.6
Dividend Yield0.00 %
ROCE6.21 %
ROE5.69 %
Face Value₹ 10.0
Profit after tax₹ 2.04 Cr.
ROE 3Yr6.26 %
Return on equity5.69 %
Promoter holding55.5 %
EBITDA13.0
Profit growth-1.92 %
Industry PE28.4
Return over 3years1.53 %
Profit Var 3Yrs17.2 %
Debt₹ 17.3 Cr.
Debt to equity0.35
Reserves₹ 24.0 Cr.
Current assets₹ 57.0 Cr.
Current liabilities₹ 24.1 Cr.
Earnings yield5.07 %
Current ratio2.37
Return over 3 months11.7 %
Sales Qtr₹ 22.0 Cr.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply