एक्सपर्ट की मानें तो टेक्निकल चार्ट में Suzlon Energy के शेयर्स तेजी के संकेत दे रहे हैं, आज सोमवार को यह शेयर 77.15 रुपये के भाव पर खुला और 80.36 रुपये के स्तर तक ऊपर उठा, बता दें की यह शेयर 15 साल के बाद 80 रुपये के स्तर तक ऊपर गया है, 5 एक्सपर्ट में से 3 ने इस स्टॉक को खरीदने की और 2 ने होल्ड करके रखने की सलाह दी है. छोटी निवेश अवधि के लिए इस स्टॉक पर 71 रुपये का स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है.
Suzlon Energy Share
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने साल 2005 के आखिर में 500 रुपए IPO मूल्य के साथ बाजार में अपनी शुरुवात की, साल 2019 तक यह शेयर 2 रुपये के स्तर तक गिर गया, हालांकि 2023 में इसने दमदार वापसी की, फ़िलहाल Suzlon Energy के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है.
Suzlon Energy Stock के परफॉर्मेंस की बात करें तो 1 महीने में 50 फीसदी की बढ़त दर्ज की है, 3 महीने में 100 फीसदी, 1 साल में 300 फीसदी और 3 साल में 1100 फीसदी की तेजी इस स्टॉक में आयी है.
विदेशी और घरेलू निवेशकों ने जमकर किया निवेश
विदेशी संस्थागत निवेशकों FII की तरफ से शेयर खरीददारी जारी है, जून 2023 में हिस्सेदारी 7.79 फीसदी थी जो जून 2024 तक बढ़कर 21.53 फीसदी हो गयी. वहीं घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च 2024 में 6.31 फीसदी थी जो बढ़कर जून 2024 तक 9.16 फीसदी हो गयी है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |