17 रुपए के शेयर ने किया कमाल, मात्र 6 महीने में निवेशकों को बनाया करोड़पति

You are currently viewing 17 रुपए के शेयर ने किया कमाल, मात्र 6 महीने में निवेशकों को बनाया करोड़पति

पिछले कुछ सालों के दौरान जिन कंपनियों के शेयर्स ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है उन कंपनियों के लिस्ट में Waaree Renewable Technologies Ltd कंपनी का भी नाम आता है। एक ऐसा शेयर जिसने कुछ साल ही नहीं बल्कि, सिर्फ कुछ महीने के अंदर ही अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देकर करोड़पति बना दिया है। 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार 25 जनवरी को कंपनी के शेयर दिन के अंत में 5 फीसदी अपर सर्किट के चलते 3,317 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे। जबकि एक समय ऐसा था जब इस शेयर का प्राइस मात्र 17 रुपए था। वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 3,317 रुपए ही है जो इसने गुरुवार को टच किया था जबकि इसका 52 वीक लो प्राइस 3159 रुपए है। 

195 गुना बढ़ गया पैसा

इस शेयर को यदि निवेशकों द्वारा पिछले 5 सालों से अगर अपने पोर्टफोलियो में होल्ड करके रखा गया होगा तो आज उनके पैसे 195 गुना बढ़ चुके होंगे।

यदि इस शेयर में 5 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया गया होता तो आज वह 1 लाख रुपए 1.95 करोड़ रुपए बन जाते। इस शेयर द्वारा 5 सालों के दौरान 19,412 फीसदी का रिटर्न दिया गया है।

6 महीने में किया पैसा डबल

वही बीते 6 महीने में 128 फीसदी का रिटर्न यह शेयर अपने निवेशकों को दे चुका है। जबकि 1 महीने के दौरान 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुके है। इसका अर्थ है कि 6 महीने पहले यदि आपने इस शेयर में दांव लगाया होता तो आज आपके डबल हो चुके होते।

5 साल में 19,400 फीसदी रिटर्न

Waaree Renewable Technologies Ltd के शेयरों की कीमत आज से 1 साल पहले 495.50 रुपए थे जो कि आज 3,317 रुपए पर आ गए है। इस दौरान इसके शेयरों में 550 फीसदी से अधिक की तेजी आई है जबकि 5 सालों की बात की जाए तो 19,400 फीसदी से ज्यादा का धांसू रिटर्न इस शेयर ने दिया है।

image 10

यह पढ़ें : Suzlon नही इस पावर कंपनी को मिला 550 करोड़ रुपए का ऑर्डर, 1 साल में दे चुका है 238 फीसदी का रिटर्न 

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply