24% तक रिटर्न देंगे ये 5 जबरदस्त शेयर, इस ब्रोकरेज ने दिया Buy Rating

You are currently viewing 24% तक रिटर्न देंगे ये 5 जबरदस्त शेयर, इस ब्रोकरेज ने दिया Buy Rating

यदि आप अगले 1 साल के लिए किसी अच्छे शेयर की तलाश में हो तो ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने इसी उद्देश्य से बाजार के उतार चढ़ाव के बीच आपके लिए 5 जबरदस्त स्टॉक्स सुझाए है। 

इन 5 शेयरों में यदि आप दांव लगाते हो तो ब्रोकरेज के अनुसार 24 फीसदी तक का रिटर्न आपको मिल सकता है। आइए इन स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस के बारे में जाने।

Colgate-Palmolive

ब्रोकरेज फर्म Nuvama द्वारा Colgate Palmolive के शेयरों के ऊपर Buy Rating दी गई है। साथ ही इस शेयर को 2910 रुपए का टारगेट ब्रोकरेज द्वारा दिया गया है तथा अनुमान है कि 15 फ़ीसदी तक का रिटर्न यह शेयर दे सकता है।

Venus Pipes

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Venus Pipes शेयर को भी खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है। इस शेयर को 2227 रुपए का टारगेट ब्रोकरेज द्वारा दिया गया है। इस शेयर के द्वारा आगे चलकर 22 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की संभावना है।

Gujarat Fluorochemicals

इस शेयर को भी ब्रोकरेज फर्म की तरफ से प्रति शेयर टारगेट 4,588 रुपए के लिए Buy Rating दी गई है। निवेशकों को इस शेयर में दांव लगाने पर 24 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।

Ashok Leyland

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Ashok Leyland के शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर 204 रुपये का टारगेट इस शेयर को ब्रोकरेज द्वारा दिया गया हैं और इस शेयर के द्वारा 20 फीसदी तक का प्रॉफिट कमाया जा सकता है।

Jubilant Ingrevia

ब्रोकरेज फर्म Nuvama द्वारा Jubilant Ingrevia के शेयर को 575 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी गई है। यह शेयर 18 फीसदी तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकता है।

यह पढ़ें : Bonus Share News : सालभर में 400 फीसदी रिटर्न देने वाली इस कंपनी ने किया 3 Bonus Share का ऐलान

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply