आज के समय में म्यूचुअल फंड निवेश सहीं है और यह हर बार शाबित होता आया है. अगर लक्ष्य और समयावधि का सहीं निर्धारण कर लिया जाए व अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार सहीं फंड चुना जाए तो हर वित्तीय लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. बीते एक दशक से म्यूचुअल फंड स्कीम निवेशकों को मालामाल करते आये हैं. यहाँ ऐसी 3 Mutual Fund स्कीमों के बारे में बताया गया है जिसने 10 साल की समय अवधि में 1000 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न देकर परफॉर्मेंस टेबल पर टॉप का प्रदर्शन किया है.
निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान
यह एक स्मॉल कैप फंड है जो मुख्य रुप से स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर्स में निवेश करती है, यह स्कीम डायवर्शिफाई पोर्टफोलियों मैनेजमेंट का दावा करती है. पिछले 10 सालों में स्कीम ने 1205.29 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एसबीआई स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान
यह एसबीआई म्यूचुअल फंड हॉउस द्वारा पेश की गयी, एक स्मॉल कैप कंपनी है जोकि हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाली स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है. बाजार उठा पटक के बावजूद बीते 10 साल में स्कीम से मिलने वाले 1108.12 फीसदी का रिटर्न इसके खास निवेश रणनीति को दर्शाता है.
क्वांट ELSS टैक्स सेविंग फंड – डायरेक्ट प्लान
यह एक टैक्स सेविंग फंड है जो लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग बेनिफिट पेश करता है. पिछले 10 साल की अवधि में फंड ने 1020.85 फीसदी का कमाल रिटर्न दिया है.
यह पढ़ें : SIP Vs LumpSum : किसमे निवेश करना हो सकता है आपके लिए फायदेमंद
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.