म्यूचुअल फंड निवेश में आपने सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान का नाम जरुर सुना होगा, यह ऐसा तरीका है जिसकी मदद से रेगुलर इनकम जनरेट किया जा सकता है. SWP क्या है और यह कैसे काम करता है, SWP का फायदा कौन उठा सकता है व इसका फायदा उठाने के लिए कौन-कौन सा प्रोसेस हैं, इन्ही सब सवालों का जवाब इस आर्टिकल में जानेंगें.
SWP में आप अपने निवेश अकाउंट से रेगुलर इंटरवल पर एक निश्चित राशि निकालने के लिए दिन तिथि तय कर सकते हैं, जैसे कि हर महीने, हर तिमाही या सालभर में एक बार, शिड्यूल किये गए समय में पैसे आपके खाते में आ जायेंगें.
रिटायरर्ड लोगों के लिए है फायदेमंद
इसे इस तरह से प्लान किया जा सकता है, रिटायरमेंट के बाद आपकी पेंशन आधी रह जाती है, ऐसे में जब तक जॉब में हैं SIP के जरिये थोड़े-थोड़े पैसे निवेश करें, जब रिटायरमेंट का समय आ जायेगा SWP लगाएं, ताकि आपके निवेश किये गए पैसे इकट्ठे मिलने के बजाय मासिक रुप से मिल सके, इस तरह हर महीने इनकम की राशि कम नहीं होगी और आपका खर्च संतुलन भी बना रहेगा.
अक्सर ऐसा होता है कि अच्छी नौकरी और पैसे की आदत आपको अधिक खर्चीला बना देती है, ऐसे में जीवन भर खर्च करने वाले आप, इसे रिटायरमेंट के बाद सिमित नहीं कर सकते, इसलिए अपने लिए वित्त प्रबंधन करें व SWP के जरिये अपना इनकम जारी रखें.
यह पढ़ें : इस अजूबे से 100 रुपया कब 1 लाख हो जायेगा पता भी नहीं चलेगा
मासिक तिमाही व सालाना SWP चुनें
सिस्टमेटिक विथड्रॉ प्लान (SWP) इस्तेमाल के लिए आपको म्यूचुअल फंड हॉउस को बताना होगा कि आप कितना पैसा मासिक या छमाही रुप में अपने बैंक अकाउंट में विथड्रॉ चाहते हैं.
एक बात याद रखें आप जिस विथड्रॉ रेट का चुनाव करें वह फंड के ग्रोथ रेट से कम हो, ऐसा नहीं करने पर आपके पैसे जल्द समाप्त हो जायेंगें.
कितना पैसा निकालें – एक्सपर्ट सलाह
SWP इस्तेमाल के लिए एक्सपर्ट सलाह यह है कि अगर आप नहीं चाहते की म्यूचुअल फंड निवेश किया गया आपका पैसा जल्द से जल्द समाप्त हो, तो सालाना आधार पर 4 से 6 फीसदी पैसा SWP के जरिये निकाल सकते हैं. जब आप एक बार यह प्रक्रिया पूरी कर लेंगें निर्धारित तिथि में आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगें.
फर्स्ट इन फर्स्ट आउट सिद्धांत के आधार पर रिडिम्शन
म्यूचुअल फंड में SWP रिडम्शन FIFO सिद्धांत पर होता है, इसका मतलब यह है की जो फंड यूनिट्स आपको पहले अलॉट हुए हैं निवेश के दौरान, सबसे पहले उन्ही यूनिट्स का रिडम्शन होगा, अगर आप 1 साल के अंदर एक लाख रुपये से ज्यादा का कैपिटल गेन करते हैं तो 10 फीसदी टैक्स लगेगा. SWP एक अच्छा तरीका है अपने निवेश राशि से रेगुलर इनकम प्राप्त करने का.
यह पढ़ें : रामायण के राम को भी है म्यूचुअल फंड पे भरोसा, यहाँ देखें इसके फायदे
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.