Suzlon Share Price Target : यदि आप किसी स्टॉक मार्केट निवेशक से यह पूछोगे कि किसी ऐसे एनर्जी स्टॉक का नाम बताए जिसने पिछले 1 साल में निवेशकों को जोरदार रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है तो उसकी जुबान पर पहला नाम Suzlon Energy का आयेगा। इस एनर्जी शेयर ने सिर्फ एक साल में निवेशकों की किस्मत पलट दी है।
यदि आप भी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में निवेश करना चाहते हो तो आपके लिए यह सही मौका है। दरअसल मार्केट एक्सपर्ट्स की तरफ से नया Suzlon Share Price Target बताया गया है जिसके बारे में हम इस लेख में आज बात करने वाले है इसलिए आखिर तक इस लेख को जरुर पढ़िएगा। आइए फिर सुजलॉन के नए प्राइस टारगेट के बारे में जानते है।
Suzlon Energy Share
वैसे तो आज कल सुजलॉन के शेयरों में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से शेयर का भाव किसी दिन एकदम से ऊपर चला जाता है। वही किसी दिन शेयर का भाव काफी नीचे आ जाता है। लेकिन लॉन्ग टर्म की अगर हम बात करें तो Suzlon Energy शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है। आगे हम यही बताने जा रहे हैं कि एक्सपर्ट्स की ओर से सुजलॉन को लेकर क्या टारगेट दिए गए है।
Suzlon शेयरों में तेजी
यदि हम इस शेयर द्वारा दिए गए रिटर्न के बारे में बात करे तो पिछले 1 साल से इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बीते वर्ष जनवरी 2023 में Suzlon Share Price मात्र 2 रुपए था और आज 20 जनवरी 2024 को यह शेयर 42 रुपए के भाव पर मार्केट में बंद हुआ था। अतः इस दौरान इसके शेयरों में 800 फीसदी का उछाल आया है। वही बीते 1 महीने में 13 फीसदी और 6 महीने में 114 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने दिया है।
Suzlon Share Price Target : ₹100 का आंकड़ा छुएगा शेयर
मार्केट एक्सपर्ट की मानी जाए तो सुजलॉन एनर्जी स्टॉक आने वाले समय में आराम से 100 रुपए का टारगेट प्राइस टच कर सकता है। कई सारे एक्सपर्ट्स का यह तक मानना है कि सुजलॉन के लिए यह टारगेट छूना कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि Suzlon के शेयरों में आने समय में कितनी तेजी आयेगी यह काफी हद तक बजट 2024 पर भी निर्भर करता है।
अन्य पढ़ें : PPF या SIP, 15 सालों के लिए हर महीने 5000 रुपये निवेश करने से कहां मिलेगा ज्यादा फायदा
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |