हर माँ-बाप को अपने बच्चों की बेहतर भविष्य की चिंता रहती है, वे बच्चे के जन्म से ही बचत और निवेश प्लान करना शुरु कर देते हैं, दिन ब दिन महगाई बढ़ती जा रही है ऐसे में बच्चों पढाई-लिखाई हायर एजुकेशन से लेकर शादी का खर्च उठाना आसान नहीं है, बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा आवश्यक है, निवेश के कई सारे ऑप्शन बाजार में मौजूद है.
उन्ही में से एक है चाइल्ड म्यूचुअल फंड, अधिकांश लोग निवेश के इस तरीके पर अधिक ध्यान नहीं देतें, यह एक ऐसा तरीका है जो लम्बी निवेश अवधि में बड़ा से बड़ा कार्पस तैयार कर सकता है.
चाइल्ड केयर फंड की खासियत समझें
चिल्ड्रन फंड्स बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमे चिल्ड्रन गिफ्ट फंड, चिल्ड्रन एसेट्स प्लान, चिल्ड्रन करियर प्लान आदि नामों से कई सारे म्यूचुअल फंड योजनाएं चलायी जा रही है. चिल्ड्रन केयर फंड ज्यादातर हाइब्रिड म्यूचुअल फंड है जो बेहतर तरीके से डायवर्शिफाई होते हैं, इसमें डेट और इक्विटी दोनों तरह का निवेश होता है, नतीजा कम जोखिम में अधिक रिटर्न की सम्भावना होती है.
इस तैयार होगा बड़ा से बड़ा कार्पस
यहाँ कुछ चाइल्ड म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न दिए गए हैं जो आपको चलिए जानते हैं की यह कैसे आपके बच्चों के लिए मददगार हो सकता है.
ICICI Prudential Child Care Fund
- इस फंड को 31 अगस्त 2001 में लांच किया गया था
- फंड ने लांच तिथि के बाद से अब तक 16 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है
- इस योजना में SIP की मिनिमम राशि 100 रुपया है
- वहीं 5,000 रुपये से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं
- फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 1,258 करोड़ रुपया है
- एक्सपेंस रेशियों की बात करें तो 2.20% है.
ICICI Prudential Child Care Fund – SIP RETURN (22 वर्ष में)
- मंथली SIP निवेश : 5,000 रुपये
- 22 वर्ष की अवधि में औसत सालाना रिटर्न : 15.07 फीसदी
- कुल निवेश राशि : 14,20,000 रुपये
- SIP वैल्यू 1,11,93,954 रुपये
ICICI Prudential Child Care Fund – एकमुश्त निवेश रिटर्न
- 1 साल के दौरान : 42.34%
- 3 साल के दौरान : 19.60%
- 5 साल के दौरान : 15.48%
- 7 साल के दौरान : 13.56%
- 10 साल के दौरान : 13.31%
टॉप चिल्ड्रन फंड : 5 साल के सालाना रिटर्न के साथ
Child Care Fund | 5 Year’s Return |
---|---|
HDFC Childrens Gift Fund | 18.1% |
Tata Young Citizens Fund | 18% |
UTI Childrens Equity Fund | 17.1% |
Aditya Birla Sun Life Bal Bhavishya Yojna | 13.2% |
Axis Childrens Gift Fund | 13% |
LIC MF Childrens Fund | 12.8% |
SBI Magnum Children’s Benefit Fund | 11.9% |
SIP है बेहतर –
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए SIP बेस्ट है क्योंकि इसमें आप अपनी इक्षा की राशि चुन सकते हैं और अपने निर्धारित तिथि के अनुसार मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक SIP लगा सकते हैं, आप जब चाहे अपनी एसआईपी रोक सकते हैं, जरुरत पड़ने पर निकाल सकते हैं, जितनी मर्जी इतने समय के लिए जैसे 5, 10, 12, 15, 20, 50 उतने सालों के लिए एसआईपी लगा सकते हैं.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.