जीरो डेट वाली इस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, भाव जायेगा अब 200 रुपये के पार

You are currently viewing जीरो डेट वाली इस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, भाव जायेगा अब 200 रुपये के पार

इस हफ्ते के पहले करोबारी दिन यानी की आज 15 जनवरी 2024 को शेयर बाज़ार की शुरुआत धमाकेदार हुई है। बाजार के दो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने अपनी ओपनिंग बाजार में अपने ऑल टाइम हाई के साथ की है। सेंसेक्स 73000 के ऊपर तो वहीं निफ्टी 50 ने 22000 के ऊपरी स्तर पर ओपनिंग की है।

ऐसे में बाजार की इस तेजी का फायदा निवेशक भी उठा सके इसके लिए स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक जबरदस्त स्टॉक को आपके लिए सिलेक्ट किया है। संदीप जैन की तरफ की इस शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा है की अपने पोर्टफोलियो में आप इस शेयर को शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में मुनाफा कमाने के लिए शामिल कर सकते हो। 

यह पढ़ें : Multibagger Stock : शेयर हो तो ऐसा जिसने सिर्फ इतने साल में 1 लाख के बना दिए 9 लाख

Kothari Petrochemicals Ltd

एक्सपर्ट संदीप जैन की ओर से Kothari Perto के शेयरों को Buy Rating दी गई है। संदीप जैन ने बताया कि उनके द्वारा इस शेयर को 5वीं बार खरीदारी के लिए चुना गया है। इस कंपनी द्वारा PIB प्रोडक्ट्स बनाए जाते है। इसके साथ हाल ही में कंपनी द्वारा के LPG बिजनेस की बिक्री भी की गई है। फिलहाल 15 जनवरी की सुबह के अनुसार Kothari Petro का CMP 160 रुपए है और इस शेयर को 180/200 रुपए का टारगेट दिया गया है।

मजबूत फंडामेंटल्स

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी के फंडामेंटल्स काफी ज्यादा मजबूत है और कंपनी के क्रेडिट रेटिंग में भी सुधार देखने को मिला है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं यानी कि जीरो डेट के साथ यह कंपनी कार्य कर रही है। फिलहाल कंपनी का स्टॉक 14 PE के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है जबकि इसका ROI 23 फीसदी है।

इन सबके साथ पिछले 3 सालों में कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 31 और सेल्स ग्रोथ 20 फीसदी रहा है। सितंबर 2023 में कंपनी का मुनाफा 19 करोड़ रुपए रहा था जबकि इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में यह मुनाफा 10 करोड़ रुपए था। समय के साथ कंपनी ने अपने ऊपर के कर्ज को भी कम किया है जिसके चलते अब कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो चुकी है।

यह पढ़ें : Multibagger Stock : ये शेयर नहीं कुबेर का खजाना है, मात्र इतने साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 72,00,000 रुपये

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply