म्यूचुअल फंड के नए फंड ऑफर में 100 रुपये से निवेश का मौका, लॉन्ग टर्म में बनेगा अच्छा-खासा पैसा

You are currently viewing म्यूचुअल फंड के नए फंड ऑफर में 100 रुपये से निवेश का मौका, लॉन्ग टर्म में बनेगा अच्छा-खासा पैसा

Edelweiss Mutual Fund द्वारा बीते कल नए म्यूचुअल फंड ऑफर को पेश किया गया यह इक्विटी कैटेगरी में सेक्‍टोरल-टेक्‍नोलॉजी फंड है। जिसका नाम Edelweiss Technology Fund है, यह एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है जिससे निवेशक जब चाहें अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं। NFO का सब्सक्रिप्शन 14 फरवरी 2024 से शुरु होकर 28 फरवरी 2024 तक चलेगा।

100 रुपये से निवेश की शुरुवात

Edelweiss Technology Fund में कम से कम 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है, इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा। अगर आप इस योजना से 90 दिन के भीतर अपना निवेश बाहर करते हैं तो 1% एग्जिट लोड चार्ज देना होगा। इस स्कीम के फंड मैनेजर त्रिदीप भट्टाचार्य और साहिल शाह होंगें, फंड को S&P BSE Teck TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है।

कीन्हे करना चाहिए निवेश

एडलवाइस म्यूचुअल फंड के MD & CEO राधिका गुप्‍ता का कहना है कि यह नया फंड टेक्नोलॉजी सपेस है। निवेशकों को इस स्कीम के जरिये डायनेमिक भारतीय और यूएस-बेस्‍ड टेक स्‍टॉक्‍स में निवेश करने का मौका मिलेगा।

म्यूचुअल फंड हॉउस के अनुसार लम्बी अवधि में यह स्कीम पूंजी निर्माण के लिए मददगार हो सकती है। निवेशकों को टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी से जुडी कंपनियों के शेयर्स में निवेश करने का मौका मिलेगा, अगर आप स्कीम में निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरुर लें।

यह पढ़ें : Top 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड, रिटर्न के मामले में सबसे आगे

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

वेबसाइट के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply