साल 2023 शेयर बाजार के लिए खास रहा, बाजार रफ़्तार का सिलसिला इस साल भी जारी है. इस दौरान म्यूचुअल फंड निवेशकों ने भी बढ़िया रिटर्न कमाया. बीते एक वर्ष के टॉप परफॉर्मर रहे म्यूचुअल फंड के विषय में यहाँ बताया गया है जिसमे सेक्टोरल, मिड कैप और स्मॉल कैप फंड शामिल है इन फंड्स ने 50 से लेकर 96 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
दमदार रिटर्न PSU फंड
बीते एक साल की अवधि में PSU फंड का रिटर्न शानदार रहा हैं, पिछले 1 साल में इस कैटेगरी ने 94.10 फीसदी का रिटर्न दिया, इस दौरान Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund का रिटर्न 96 फीसदी रहा और SBI PSU Fund का रिटर्न 92 फीसदी तक रहा.
इंफ़्रा फंड ने भी दिया कमाल का रिटर्न
इस कैटेगरी ने एक साल में 58 फीसदी का रिटर्न दिया जिसमे HDFC Infrastructure Fund का रिटर्न 79.37 फीसदी और Nippon India Power & Infra Fund का रिटर्न 73.66 फीसदी रहा.
फार्मा फंड जोरदार रिटर्न
फार्मा फंड कैटेगरी ने 55.99 फीसदी का रिटर्न दिया, इस कैटेगरी के टॉप परफॉर्मर रहे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फार्मा हेल्थकेयर एंड डायगनॉस्ट फंड ने 62.73 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया.
स्मॉल कैप और मिड कैप श्रेणियां भी रिटर्न के मामले में हीरो रही स्मॉल कैप फंड ने एक साल में औसत 53.56 फीसदी का रिटर्न दिया वहीँ मिड कैप फंड का औसत रिटर्न 50.67 फीसदी रहा.
यह पढ़ें इस तरीके से 2000 की एसआईपी 30 सालों में लगभग 2 करोड़
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.