टॉप 5 लार्ज कैप फंड जबरदस्त कमाई, 1 साल में 58% तक हाई रिटर्न

You are currently viewing टॉप 5 लार्ज कैप फंड जबरदस्त कमाई, 1 साल में 58% तक हाई रिटर्न

म्यूचुअल फंड निवेश के प्रति लोगों का सेंटीमेंट मजबूत है, मार्च 2024 में इक्विटी फंड्स निवेश इनफ्लो 22,633 करोड़ रुपये रहा, जिसमे लार्ज कैप फंड ने कुल 2,128 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त किया, स्मॉल कैप और मिड कैप में बीते कुछ महीने बिकवाली रही, ऐसे में लार्ज कैप एक बार फिर बुलिश नजर आ रहा है.

एक्सपर्ट की माने तो लार्ज कैप फंड अधिक स्टेबल होते हैं, मार्केट उतार-चढाव का असर इनमे कम होता है, अगर 1 साल की अवधि में टॉप लार्ज कैप फंड का रिटर्न देखें तो 58 फीसदी तक का उछाल आया है. यहाँ हम बात करेंगें इन लार्ज कैप फंड में 15 हजार रुपये की एसआईपी से निवेशकों को कितना लाभ हुआ.

Quant Large Cap Fund

  • क्वांट लार्ज कैप फंड ने 1 साल के समय में 58.33 फीसदी का रिटर्न दिया
  • 15 हजार की मासिक एसआईपी पर 1 साल में 2.33 लाख रुपया बना
  • कुल निवेश 1.80 लाख रुपया रहा
  • इस फंड में कम से कम 1000 रुपये से एसआईपी शुरु कर सकते हैं.

Bank of India Bluechip Fund

  • इस योजना ने 1 साल के दौरान 45.31 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया
  • 15 हजार प्रति माह की एसआईपी से 1 साल में 2.21 लाख रुपया बना
  • इस दौरान कुल निवेश राशि 1.80 लाख रुपया रहा
  • इस स्कीम में भी मिनिमम 1,000 रुपये से एसआईपी शुरु कर सकते हैं

JM Large Cap Fund

  • जेएम लार्ज कैप फंड ने 1 साल में 43.31 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया
  • 15 हजार की एसआईपी से कुल 2.19 लाख रुपये का फंड बना
  • इस दौरान स्कीम में कुल निवेश 1.80 लाख रुपये रहा
  • इस स्कीम में महज 100 रुपये से एसआईपी कर सकते हैं.

Nippon India Large Cap Fund

  • इस स्कीम ने बीते 1 साल में 38.4 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया
  • इस दौरान 15 हजार की एसआईपी से 2.14 लाख रुपया बना
  • जबकि एक साल में कुल निवेश 1.80 लाख रुपया रहा
  • इस योजना में भी कम से कम 100 रुपये से एसआईपी कर सकते हैं.

ITI Large Cap Fund

  • इस योजना ने एक साल की अवधि में 40.62 फीसदी का रिटर्न दिया
  • 15,000 रुपये की मंथली एसआईपी से 1 साल में 2.17 लाख रुपया बना
  • इस दौरान कुल 1.80 लाख रुपये का निवेश किया गया
  • मिनिमम एसआईपी राशि 500 रुपये है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply