क्या है इन्वेस्टमेंट का 12–15–20 फार्मूला, 25 में निवेश शुरु और 40 में करोड़पति, समझे पूरा गणित

You are currently viewing क्या है इन्वेस्टमेंट का 12–15–20 फार्मूला, 25 में निवेश शुरु और 40 में करोड़पति, समझे पूरा गणित

अपने जीवन में लगभग सभी लोग आए दिन वित्तीय समस्याओं का सामना करते है. हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से खुद को वित्तीय रुप से स्वतंत्र बनाना चाहता है. देखा जाए तो खुद को वित्तीय रुप से स्वतंत्र बनाने के लिए स्वयं के पास एक अच्छा खासा पर्याप्त फंड का होना आवश्यक हैं.

अतः पर्याप्त फंड इकट्ठा करने का सबसे अच्छा तरीका है, निवेश की शुरुआत. निवेश जितना जल्दी शुरु किया जाए वित्तीय लक्ष्यों को उतनी जल्दी प्राप्त किया जा सकता है. आज के इस लेख में हम आपको निवेश के एक ऐसे फार्मूले के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप 40 साल की उम्र में करोड़पति बन सकते हैं.

12-15-20 का फार्मूला बनाएगा करोड़पति

करोड़पति/धनवान बनने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरुरत नही होती है. बल्कि जरुरत होती है सही फाइनेंशियल प्लानिंग की, ऐसे में आपके लिए 12–15–20 का फॉर्मूला काफी ज्यादा मददगार हो सकता है. यहां पर 12 का अर्थ है 12% रिटर्न, 15 का अर्थ है 15 साल और 20 का अर्थ है प्रतिमाह 20 हजार रुपए का निवेश.

इस फार्मूले के आधार पर यदि कोई व्यक्ति अपनी 25 साल की उम्र से निवेश की शुरुआत करेगा और लगातार अगले 15 सालों तक निवेश करता रहेगा तो 15 साल बाद 40 की उम्र में वह व्यक्ति करोड़पति बन जायेगा.

कहां लगाए पैसा

अगला सवाल आपके मन में यही आ रहा होगा कि, आखिर पैसा लगाया कहां पर जाए, जहां से अच्छा रिटर्न मिल सके? इस सवाल का जवाब है म्यूचुअल फंड. SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है. स्टॉक मार्केट से जुड़े होने के बाद भी आप यहां से 12% का औसतन रिटर्न सालाना आधार पर प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे बनें करोड़पति

आपको म्यूचुअल फंड में SIP के द्वारा हर महीने 20,000 रुपए अगले 15 सालों के लिए निवेश करना होगा, अतः 15 सालों में आपका कुल निवेश 36 लाख रुपए होगा. जबकि 12% रिटर्न के आधार SIP Calculator के अनुसार आपको 64,91,520 रुपए सिर्फ और सिर्फ ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे. अतः 15 साल बाद जब उम्र 40 की हो जाएगी तब तब आपके पास कुल 1,00,91,520 रुपए इक्कठे हो जायेंगे.

कौन कर सकता है निवेश

भारत देश में अधिकतर मिडिल क्लास परिवार रहता है जिसके लिए हर महीने 20 हजार रुपए का निवेश करना बहुत मुश्किल है। लेकिन जिन लोगों की मासिक आय 60 से 70 हजार रुपए है उनको जरूर इस फार्मूले के आधार पर निवेश करना चाहिए. वही फाइनेंशियल रुल के अनुसार हर एक व्यक्ति को अपनी आय का 30% हिस्सा तो जरुर निवेश करना चाहिए.

यह पढ़ें म्यूचुअल फंड कर रहा पैसों की बारिश, एक साल में मिला 96 फीसदी तक रिटर्न

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply