MF Investment : 20 साल और 43 गुना तक बढ़ गया म्यूचुअल फंड में लगा पैसा

You are currently viewing MF Investment : 20 साल और 43 गुना तक बढ़ गया म्यूचुअल फंड में लगा पैसा

पिछले 20 साल के रिटर्न आंकड़ों पर नजर डालें तो अनेकों इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने अपने बेंचमार्क Nifty और Sensex को पछाड़ दिया है, 20 साल पहले कुछ चुनिंदा म्यूचुअल फंड योजनाओं में किया गया निवेश अप्रैल 2024 तक 43 गुना बढ़ चूका है. यहाँ उन्ही में से कुछ बेहतरीन इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं को पेश किया गया है. इस लिस्ट में लार्ज कैप, मिड कैप, फ्लेक्सी कैप सहित अन्य योजनाएं शामिल है.

फ्रेंकलिन इण्डिया ब्लूचिप फंड

यह एक लार्ज कैप कैटेगरी का फंड है जिसने 20 सालों के दौरान 15.0% CAGR (कम्पाउंडिंग एनुवल ग्रोथ रेट) के हिसाब से रिटर्न दिया है, इस दर पर 20 साल पहले किया गया निवेश अप्रैल 2024 तक 16.5 गुना बढ़ा है.

एचडीएफसी टॉप 100 फंड

एचडीएफसी टॉप 100 फंड ने 20 साल के दौरान 17.4% CAGR का रिटर्न दिया, इस दौरान निवेशकों का पैसा 24.9 गुना तक बढ़ा है.

फ्रेंकलिन इण्डिया प्राइमा फंड

यह मिड कैप कैटेगरी का फंड है, 20 साल के दौरान इस फंड ने 18.4% कम्पाउंडिंग एनुवल ग्रोथ रेट के हिसाब से रिटर्न दिया है, इस योजना ने 20 सालों में निवेशकों का पैसा 29.3 गुना तक बढ़ा दिया है.

निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड

निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड ने पिछले 20 साल की अवधि में 20.7% CAGR का रिटर्न दिया है, योजना में निवेशित पैसा इस दौरान 43.4 गुना तक बढ़ा है.

आदित्य बिरला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड

फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के इस योजना ने 20 साल की अवधि में 17.5 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है, योजना में 20 साल पहले किया गया निवेश 25.3 गुना तक बढ़ चूका है.

फ्रेंकलिन इण्डिया फ्लेक्सी कैप फंड

यह भी एक फ्लेक्सी कैप फंड है जिसने बीते 20 सालों में 18.1% CAGR का रिटर्न दिया है, फंड में किया गया शुरुवाती निवेश 20 सालों के दौरान 27.9 गुना तक बढ़ा है.

HDFC फ्लेक्सी कैप फंड

HDFC फ्लेक्सी कैप फंड ने 20 सालों के दौरान 18.6 फीसदी का रिटर्न दिया, फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में सबसे अधिक रिटर्न इसी योजना का रहा है, शुरुवात में किया गया निवेश अप्रैल 2024 तक 30.4 गुना तक बढ़ गया है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply