LIC के शेयरों पर यदि आपने दांव लगाया होगा तो आपके लिए बड़ी खबर है। एलआईसी का शेयर पहली बार अपने लिस्टिंग के ऊपर जा चुका है जो की एक रिकॉर्ड है एलआईसी के लिए। एलआईसी का लिस्टिंग प्राइस 867 रुपए था और बीते कल मंगलवार 16 जनवरी 2024 को LIC का शेयर इंट्रा डे के दौरान 918 रुपए का आंकड़ा छूने में सफल रहा। वही 918 इस शेयर का 52 वीक का नया हाई प्राइस भी बन गया है। जबकि 52 वीक लो प्राइस 530 रुपए है।
निवेशकों की हो गई मौज
निवेशकों के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है पहली बार शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से ऊपर जा चुका है। फिलहाल आज 17 जनवरी 2024 की सुबह 11:40 बजे तक LIC के शेयर 895 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहे है। जबकि पिछले 5 दिनों में इस शेयर का भाव 6.59 फीसदी ऊपर चला गया है। वही बीते 1 महीने के दौरान 11 फीसदी की तेजी आई है। साथ ही पिछले 6 महीने के दौरान 44 फीसदी की तेजी और 1 साल में करीबन 27 फीसदी का उछाल शेयरों में आया है।
यह पढ़ें : आज ही खरीद लो यह एनर्जी स्टॉक, भाव जाने वाला है 130 रुपये के पार, 32 रुपये में आया था IPO
बनेगी सबसे बड़ी सरकारी कंपनी
कंपनी के CMD सिद्धार्थ मोहन सिंह की तरफ से हाल ही में एक बयान आया था की कंपनी वित्तीय वर्ष 2024 में न्यू बिजनेस प्रीमियम में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद लेकर आगे बढ़ रही है। इसके साथ यह भी पूरी उम्मीद की जा रही है एलआईसी जल्दी ही देश की सरकारी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है और यदि ऐसा होता है तो यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भी पीछे छोड़ देगी। वही एलआईसी की 96% हिस्सेदारी सरकार के पास है जबकि आईपीओ के दौरान यह हिस्सेदारी सिर्फ 3.5% थी।
ब्रोकरेज के अनुसार कहा जायेगा शेयर
बीते साल दिसंबर 2023 में ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की तरफ से एक रिपोर्ट के दौरान यह कहा गया था की जीवन उत्सव पॉलिसी के चलते एलआईसी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। उस समय इस ब्रोकरेज फर्म हाउस की तरफ से Buy Rating के साथ एलआईसी के शेयरों को 1040 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया था। अतः जिस प्रकार की तेजी शेयरों में आई है उसके अनुसार जल्दी ही यह आंकड़ा शेयर छू सकता है।
यह पढ़ें : खरीद लो यह 200 रुपये वाला शेयर, जल्दी जायेगा 300 पार, अभी मौका है वरना पछताओगे
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |