ESAF Small Finance Bank का IPO बहुत ही जल्द आने वाला है 7 नवम्बर को यह आईपीओ दस्तक देगा, आपको बता दूँ की कंपनी का तगड़ा दबदबा ग्रे मार्केट में बना हुआ है पहले ही दिन ESAF Small Finance Bank के आईपीओ को 8.85 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला, जोकि दमदार लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहे हैं.
इंसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक प्राइज बैंड
बता दें की ESAF Small Finance Bank के आईपीओ का प्राइज बैंड 57 रुपये से 60 रुपये प्रति शेयर का है, वहीँ लॉट साइज 250 शेयरों का है अर्थात रिटेल निवेशकों को मिनिमम 15000 रुपये का दाव लगाना होगा, कंपनी इस आईपीओ के जरिये 463 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है.
वहीँ अधिकतम 13 लॉट पर कोई भी खुदरा निवेशक दाव लगा सकता है, कंपनी ने कर्मचारियों के लिए स्पेशल ऑफर रखते हुए प्रति शेयर 5 रुपये की छूट घोषित की है.
ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉस
ग्रे मार्केट में इंसाफ फाइनेंस बैंक आईपीओ का रिस्पॉस काफी बढ़िया है टॉप ब्रोकरों के रिपोर्ट के अनुसार यह आईपीओ 20 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध है अगर यह आईपी इसी ट्रेड गति से जारी रहा तो 80 रुपये के भाव पर बाजार में एंट्री ले सकता है जोकि निवेशकों को 33 फीसदी का मुनाफा होगा, बता दें की कंपनी का शेयर मार्केट में लिस्टिंग की सम्भावना 16 नवम्बर है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |