भारत के 10 मोस्ट वांटेड म्यूचुअल फंड, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

You are currently viewing भारत के 10 मोस्ट वांटेड म्यूचुअल फंड, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

इक्विटी, हाइब्रिड और डेट समेत (संक्रिय और निसंक्रिय) 1500 म्यूचुअल फंड योजनाओं का विश्लेषण किया गया, एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया (AMFI) के डाटा के अनुसार, उच्च परिसंपत्ति वाली 10 म्यूचुअल फंड योजनाओं को यहाँ दिया गया है.

ये टॉप 10 म्यूचुअल फंड योजनाएं, ईटीएफ, बैलेंस्ड एडवांटेज, एग्रेसिव हाइब्रिड, फ्लेक्सी कैप, मिड कैप, लार्ज कैप और लिक्विड फंड कैटेगरी के हैं जिसमे दो बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, फ्लेक्सी कैप फंड और ईटीएफ शीर्ष पर हैं व एक आक्रामक हाइब्रिड, लार्जकैप, लिक्विड फंड और मिडकैप फंड भी सूची में शामिल हैं.

SBI Nifty 50 ETF

एसबीआई निफ्टी 50 ईटीएफ सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड योजना है, इस स्कीम ने बाजार में अपने 9 साल पुरे कर लिए हैं, फरवरी तक इस फंड का AUM 1.73 लाख करोड़ रुपये था, जोकि मार्च 2024 तक 1.77 लाख करोड़ रुपया हो चूका है.

SBI S&P BSE Sensex ETF

फरवरी महीने में इस फंड का AUM 1.05 लाख करोड़ रुपया था जो मार्च 2024 तक 1.08 लाख करोड़ रुपया हो गया है. इस स्कीम ने बाजार में अपने 11 साल पुरे कर लिए हैं.

HDFC Balanced Advantage Fund

इस योजना ने बाजार में अपने 24 साल पुरे कर लिए हैं, फरवरी में फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 78.759 करोड़ रुपया था, जोकि मार्च 2024 तक 79.875 करोड़ रुपया हो गया.

SBI Equity Hybrid Fund

एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड एक आक्रामक फंड है, जिसका AUM फरवरी 65,073 करोड़ रुपये से बढ़कर, मार्च 2024 में 67,196 करोड़ रुपया हो गया. इस फंड ने बाजार में लगभग 28 साल पुरे कर लिए हैं.

Parag Parikh Flexi Cap Fund

पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड सम्पत्ति प्रबंधन के आधार पर फ्लेक्सी कैप कैटेगरी की सबसे बड़ी योजना है, फरवरी में योजना का AUM 58,900 करोड़ रुपया था जोकि मार्च 2024 तक 60,559 करोड़ रुपया हो गया. इस योजना ने बाजार में अपने 11 साल पुरे कर लिए हैं.

image 20

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

संपत्ति प्रबंधन के आधार पर एचडीएफसी मिडकैप फंड, मिड कैटेगरी की सबसे बड़ी योजना है, फंड का मार्च एसेट अंडर मैनेजमेंट फरवरी 60,186 करोड़ रुपये से बढ़कर 60,417 करोड़ रुपया हो गया. इस योजना ने बाजार में लगभग 17 साल पुरे कर लिए हैं.

ICICI Prudential Balanced Advantage Fund

इस योजना को अस्तित्व में आये 17 साल हो चुके हैं, मार्च 2024 तक फंड का AUM 56,174 करोड़ रुपया है.

ICICI Prudential Bluechip Fund

इस योजना ने बाजार में 16 साल पुरे कर लिए हैं, मार्च 2024 तक फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 53,503 करोड़ रुपया है.

SBI Liquid Fund

इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमनेट फरवरी तक 69,299 करोड़ था जोकि मार्च में 52,944 करोड़ रुपया हो गया, इस स्कीम अपने स्थापना के बाद से 17 साल पुरे कर लिए हैं.

HDFC Flexi Cap Fund

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का कुल AUM फरवरी तक 49,656 करोड़ रुपये था जो मार्च में 50,839 करोड़ रुपया हो गया, इस योजना ने अपने अस्तित्व में आने के बाद से बाजार में 29 साल पुरे कर लिए हैं.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply