10, 15, 20, 25 और 30 साल में करोड़पति बनने का फार्मूला, मात्र 1427 के निवेश पर 1 CR संभव

You are currently viewing 10, 15, 20, 25 और 30 साल में करोड़पति बनने का फार्मूला, मात्र 1427 के निवेश पर 1 CR संभव

अगर आपकी उम्र 40 पार हो चुकी है और आप परेशान हैं की अभी तक एक भी पैसा नहीं जोड़ पाएं हैं, तो चिंता करने की की कोई बात नहीं है, दरअसल यह कहावत तो आपने सुनी होगी जब जागो तब सवेरा, इस मुहावरे के अर्थ को सार्थक करते हुए 10, 15 साल में भी आप बड़े से बड़े वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

चाहे आपकी उम्र 25 हो या 45, निवेश वह तरीका है जिससे आप कुछ साल में मोटा फंड जुटा सकते हैं, बहुत से लोग अपनी आमदनी कम होने के कारण निवेश ना कर पाने की शिकायत जताते हैं., परन्तु सच कहूं तो ऐसे लोग कभी भी अपना वित्तीय लक्ष्य हासिल नहीं कर पाते.

ऐसा नहीं है की निवेश के लिए आपको किसी बड़ी रकम की आवश्यकता है. आप छोटे निवेश पर भी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं, केवल आपको अपने निवेश पर निरंतरता बनाये रखने की जरुरत है. हालांकि यह भी सच है कि आप जितना जल्दी निवेश शुरु करेंगें लक्ष्य उतना आसान हो जायेगा. पिछले 2 दशक से म्यूचुअल फंड निवेश पर कमाल का रिटर्न मिल रहा है. आप एसआईपी के जरिये कभी भी निवेश शुरु कर सकते हैं.

यह पढ़ें : सुरक्षा के साथ बेहतर रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड, 10, 20 साल में बन जायेंगें करोड़पति

SIP की ताकत

एसआईपी द्वारा एक फिक्स छोटी राशि का प्रति मंथ निवेश किया जाता है, इसलिए यह शुरुवात में छोटा लग सकता है, परन्तु धारे-धीरे आपके द्वारा जमा फंड बड़ा होने लगता है, इसके अलावा फंड पर रिटर्न और उस रिटर्न पे भी रिटर्न, नतीजतन कम्पाउंडिंग ग्रोथ के साथ आपका पैसा देखते ही देखते बड़ा होने लगता है.

10 साल में करोड़पति

  • हर महीने एसआईपी : 36,000
  • ब्याज दर : 15 फीसदी
  • कुल निवेश : 43,20,000 रुपया
  • निवेश पर रिटर्न : 57,11, 662 रुपया
  • मैच्योरिटी फंड : 1,00,31,662 रुपया

15 साल में करोड़पति

  • मासिक एसआईपी : 15,000 रुपया
  • ब्याज दर : 15 फीसदी सालाना
  • कुल निवेश : 27,00,000 रुपया
  • रिटर्न : 74,52,946 रुपया
  • मैच्योरिटी राशि : 1,01,52,946 रुपया

20 साल में करोड़पति बनने का फार्मूला

  • मासिक एसआईपी : 6,600 रुपया
  • ब्याज दर : 15 फीसदी सालाना
  • कुल निवेश : 15,84,000 रुपया
  • रिटर्न : 84,27,303 रुपया
  • कुल मैच्योरिटी राशि : 1,00,05,303 रुपया

25 साल में करोड़पति

  • मंथली एसआईपी : 3,100 रुपया
  • ब्याज दर : 15% सालाना
  • कुल निवेश : 9,30,000 रुपया
  • निवेश पर मिलने वाला रिटर्न : 92,50,629 रुपया
  • कुल मैच्योरिटी : 1,01,80,629 रुपया

30 साल में करोड़पति

  • हर महीना एसआईपी : 1,427 रुपया
  • ब्याज दर : 15 फीसदी सालाना
  • कुल निवेश : 5,13,720 रुपया
  • निवेश पर रिटर्न : 94,89,294 रुपया
  • कुल मैच्योरिटी : 1,00,03,014 रुपया

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply