SIP Investment : रिकार्ड स्तर पर एसआईपी निवेश, एक्सपर्ट से समझें 100 रुपये की दैनिक बचत पर 10 साल में कितना बनेगा रकम

You are currently viewing SIP Investment : रिकार्ड स्तर पर एसआईपी निवेश, एक्सपर्ट से समझें 100 रुपये की दैनिक बचत पर 10 साल में कितना बनेगा रकम

म्यूचुअल फंड एसआईपी क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, साल 2024 के मार्च महीने में रिकार्ड 19,271 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. यह लगातार दूसरा महीना है जहाँ एसआईपी के जरिये निवेश 19 करोड़ रुपये से पार चला गया, वित्त वर्ष 2024 में एसआईपी (SIP) के जरिये 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. लोग समझ चुके हैं की दैनिक जीवन की छोटी-मोटी बचत को निवेश बना लें तो लाखों करोड़ों इकठ्ठा कर सकते हैं.

100 रुपये की दैनिक बचत पर SIP

अगर आप प्रतिदिन 100 रुपये बचाते हैं तो महीने में 3000 रुपया बचा लेंगें, हर महीने 3 हजार की एसआईपी करें की इतने लम्बे वक्त में किसी अच्छे फंड से गिरे से गिरे 15 फीसदी का रिटर्न पा सकते हैं, खासकर जब निवेश का कम्पाउंडिंग ग्रोथ हो रहा हो, 3000 की एसआईपी से 10 साल में 3,60,000 रुपये का निवेश होगा, जिसपर 4,75,972 रुपया रिटर्न मिलेगा, इस तरह 10 साल बाद मैच्योरिटी पर 8,35,972 रुपया प्राप्त होगा.

लोग तेजी से हो रहे SIP के दीवानें

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया (https://www.amfiindia.com/) के डाटा के अनुसार मार्च 2024 में एसआईपी निवेश 19,271 करोड़ रुपये का रहा, वहीं फरवरी महीने में एसआईपी निवेश 19,187 करोड़ रुपया रहा, इस तरह वित्त वर्ष 2024 में एसआईपी के जरिये कुल निवेश 1,99,219 करोड़ रुपये का हो गया.

SIP निवेश का एक सिस्टमेटिक तरीका है जो लम्बी निवेश अवधि में कम्पाउंडिंग का फायदा देता है. हालांकि यह जानना भी आवश्यक है कि फंड परफॉर्मेस हमेसा एक जैसे नहीं हो सकते, जरुरी नहीं है कि पिछली अवधि में बेस्ट रिटर्न देने वाला फंड आगे भी वैसी रिटर्न दे, एसआईपी निवेश अपनी इनकम, टारगेट और रिस्‍क प्रोफाइल देखकर करनी चाहिए, ताकि सहीं फंड में आपका निवेश हो और आसानी से वित्तीय लक्ष्य प्राप्त कर सकें, एसआईपी के जरिये महज 100 रुपये से निवेश की शुरुवात कर सकते हैं.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply