सुरक्षा के साथ बेहतर रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड, 10, 20 साल में बन जायेंगें करोड़पति

You are currently viewing सुरक्षा के साथ बेहतर रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड, 10, 20 साल में बन जायेंगें करोड़पति

भारत में पिछले कुछ दशकों से लोगों का निवेश के प्रति रुझान बढ़ा है. बहुत से म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10-20 साल के भीतर निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है. अगर आप भी कम समय के लिए निवेश कर बढ़िया रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में SIP निवेश शुरु करें.

भले ही दो दशक से म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न कमाल का रहा हो, परन्तु निवेश के मामले में सावधानी बरतें, व निवेश के लिए किसी अच्छे म्यूचुअल फंड स्कीम को चुनें. क्योंकि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि म्यूचुअल फंड निवेश, बाजार जोखिमों के अधीन है.

एसआईपी (SIP) कैसे बनाएगा करोड़पति

देखा जाए तो एसआईपी कोई नया शब्द नहीं है, आपने भले ही ध्यान ना दिया हो परन्तु आप के आस-पास कोई ना कोई व्यक्ति निवेश कर रहा है. एसआईपी एक ऐसा तरीका हैं जिससे आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं.

अगर आप एसआईपी में निवेश कर 10 साल में करोड़पति बनना चाहते हैं तो 36,000 रुपये का मंथली निवेश करना होगा, सालाना 15% रिटर्न दर से 43 लाख के जमा पर आप 57 लाख रुपया प्राप्त कर लेंगें, इस तरह मैच्योरिटी पर आपके पास 1 करोड़ रुपया से भी अधिक होगा.

6600 मंथली से 20 साल में करोड़पति

अगर सालाना 15 फीसदी रिटर्न की दर बना रहे तो 20 साल में करोड़पति बनने के लिए हर महीने 6600 रुपये का मसिक निवेश करना होगा, इस तरह 15 लाख 84 हजार के जमा पर 84 लाख से भी अधिक का रिटर्न मिलेगा, अगर आपके द्वारा चुने गए म्यूचुअल फंड स्कीम की सालाना रिटर्न 12% है, तो मासिक एसआईपी 9000 रुपये रखनी होगी.

लार्ज कैप फंड रिटर्न – सुरक्षा और तगड़ा रिटर्न

फंड 1YR 3YR 5YR 7YR 10YR
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड46.76%25.33%17.84%16.22%17.11%
बैंक ऑफ इंडिया ब्लूचिप फंड49.52%
एचडीएफसी टॉप 100 फंड39.77%22.06%16.08%14.53%14.93%
जेएम लार्ज कैप फंड48.96%21.84%18.37%15.16%15.21%
इनवेस्को इंडिया लार्ज कैप फंड42.36%19.41%16.20%14.51%15.00%

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply