हर माँ-बाप अपने बच्चों को अच्छा भविष्य देना चाहते हैं, बच्चों के जन्म के साथ ही जिम्मेदारियां बढ़ जाती है, बच्चे जैसे-जैसे बड़े होने लगते हैं उनकी सामान्य खर्चे बढ़ जाते हैं. अगर सहीं समय पर फाइनेंशियल प्लानिंग ना करें तो आगे चलकर वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए कोशिस करें कि किसी अच्छे निवेश स्कीम में अपने बचत को निवेश करें, ताकि बच्चे के उच्च शिक्षा, शादी आदि के लिए आपके पास पर्याप्त फंड तैयार हो सके.
Mutual Fund SIP एक ऐसा निवेश साधन है जो आपके हर तरह के लक्ष्य को पूरा कर सकता है, यह महगाई को बड़ी आसानी से मात देते हुए अच्छा खासा रिटर्न उत्पन्न कर सकता है, आज के समय में म्यूचुअल फंड एसआईपी 20 से 40 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं.
अगर आप बच्चे के जन्म से ही 5,000 रुपये की मासिक एसआईपी शुरु करते हैं और इसमें 5 फीसदी का Step-UP लगाते हैं, तो बच्चे के 18 वर्ष की उम्र तक 50,00,000 रुपये तैयार कर सकते हैं, चलिए जानते हैं यह किस प्रकार संभव हो पायेगा.
5% स्टेप-अप करें
पहले साल हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी करनी होगी, अब 5% स्टेप-अप लागू करें तो दूसरे साल 12 महीने के लिए आपकी एसआईपी 5 फीसदी बढ़त के साथ 5,250 रुपया हो जाएगी, तीसरे साल के लिए आपकी एसआईपी राशि 5,513 रुपये हो जाएगी, इसी तरह हर साल 5 फीसदी स्टेप-अप बढ़ते जाएगी.
इस तरह तैयार होगा 50 लाख का फंड
अगर आप 18 सालों तक हर माह 5 हजार रुपये की एसआईपी 5 फीसदी स्टेप-अप के साथ शुरु करते हैं तो 18 सालों में कुल 16,87,943 रुपये का निवेश कर लेंगें, एसआईपी का लॉन्ग टर्म में सालाना सामान्य औसत रिटर्न 12 फीसदी आँका जाता है, इस हिसाब से 18 सालों में आपका ब्याज 34,57,451 रुपया होगा, यानी कुल मैच्योरिटी राशि 51,45,394 रुपये होगी, ध्यान दें की अगर इस दौरान आप 12 फीसदी से अधिक का रिटर्न प्राप्त करते हैं तो कुल फंड कहीं अधिक होगा.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.