Defence Index Fund NFO : 500 रुपये से कर सकते हैं निवेश

You are currently viewing Defence Index Fund NFO : 500 रुपये से कर सकते हैं निवेश

म्युचुअल फंड हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने निफ़्टी इण्डिया डिफेन्स इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund) लांच किया है जोकि 13 जून 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चूका है, इस एनएफओ को सब्स्क्राइब करने की आखिरी तारीख 24 जून है, बता दें की यह एक ओपन इंडेड फंड है जोकि निफ़्टी इण्डिया डिफेन्स इंडेक्स के कुल रिटर्न को ट्रैक करेगा.

500 रुपये से निवेश की शुरुवात

Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund में मिनिमम 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, यह भारत का पहला इंडेक्स फंड है जोकि डिफेन्स शेयरों में एक्सपोजर करता है, स्कीम का बेंचमार्क Nifty India Defence TRI है बात करें इस स्कीम के फंड मैनेजर की तो स्वप्निल पी मायेकर और राकेश शेट्टी संयुक्त रुप से होंगें.

कीन्हे करना चाहिए निवेश

वे निवेशक जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ, उनके लिए यह फंड बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund डिफेन्स प्रोजेक्ट के निर्माण और सेवा देने वाली कंपनियों में निवेश करने के लिए डिजाइन किया गया है. इंडेक्स में 15 कम्पनियाँ शामिल है जोकि निफ्टी टोटल मार्केट का हिस्सा है.

जैसा की हमने बताया यह भारत में लिस्टेड डिफेन्स शेयरों में निवेश करने वाला पहला इंडेक्स फंड है. इस स्कीम का उद्देश्य डिफेन्स सेक्टर में आने वाले ग्रोथ का फायदा उठाना है. अगर आप इस एनएफओ में निवेश करना चाहते हैं तो निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply