अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को सहीं जगह में निवेश करते हैं तो शानदार रिटर्न मिलना तय है, शेयर बाजार लिंक्ड होने के कारण म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम युक्त है, परन्तु कई म्यूचुअल फंड ऐसे हैं जो सालों से छप्परफाड़ रिटर्न देते आये हैं. इन फंड्स में निवेश करने वाले मालामाल हो चुके हैं.
आज हम जिस म्यूचुअल फंड के विषय में बात करने वाले हैं, उस फंड ने निवेशकों को 100 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है, अब ऐसा भी नहीं है की आप आँख बंद करके किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर लें, म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए प्लानिंग अहम है, अगर आप निवेश के मामले में बिल्कुल नए हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.
HDFC ELSS Tax Saver Fund
इस फंड ने अपने स्थापना के बाद से अब तक 23.71 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है, इस स्कीम में निवेश किये गए 1 लाख रुपये की वैल्यू 28 वर्षों में 3.79 करोड़ रुपये हो गए.
Nippon India Growth Fund
निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड ने 22.64 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है.
Franklin India Prima Fund
फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ने स्थापना के बाद से 19.51% CAGR का रिटर्न दिया है.
Franklin India Bluechip Fund
Franklin India Bluechip Fund ने अपने स्थापना के बाद से अब तक 19.35% CAGR का रिटर्न दिया है.
HDFC Flexi Cap Fund
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने स्थापना के बाद से अब तक 19.01% CAGR का रिटर्न दिया है.
स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 10 साल में दिए अच्छे रिटर्न
- निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड – 1205.29%
- एसबीआई स्मॉल कैप फंड – 1108.12%
- क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – 1020.85%
यह पढ़ें : महिलाओं द्वारा म्युचुअल फंड में हो रहा जमकर निवेश, गोवा निवेश के मामले में सबसे आगे
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.