अगर आप बहुत कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ऐसे में इक्विटी म्यूचुअल फंड से दुरी बनाकर रखें, सुरक्षित डेट निवेश के लिए आप बैंक और पीएसयू डेट फंड निवेश पर विचार कर सकते हैं.
इन योजनाओं में कुल पूजी का का 80 फीसदी हिस्सा बैंको और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में निवेश किया जाता है. नतीजतन इक्विटी की तुलना में कम जोखिम व कम रिटर्न प्राप्त होता है.
निवेश की अधिक सुरक्षा
म्यूचुअल फंड सलाहकारों का मानना है कि Banking और PSU फंड अन्य फंड की तुलना में निवेश के लिए अत्यधिक सुरक्षित है क्योंकि वे केवल बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बांड और कागजात में इन्वेस्ट करते हैं, चूँकि निवेश की गयी ज्यादातर सस्थाएं सरकारी है, इसमें क्रेडिट जोखिम नहीं है.
बीते 3 सालों में डेट फंड योजनाएं अधिक प्रचलित हुई. कुछ समय पहले तक डेट निवेश पर भारी गिरावट देखने को मिली नतीजा ये हुआ की निवेशक डेट योजना में निवेश से कतराने लगे, की कहीं उनका निवेश डूब ना जाये, इसका यह मतलब हुआ की ऐसा नहीं है कि डेट फंड में निवेश जोखिम बिल्कुल शून्य हो.
डेट फंड निजी बैंक द्वारा जारी किये गए कागजात में भी निवेश करते हैं चूँकि इन बैंको के पास सरकारी सहयोग नहीं है, इसलिए निवेश जोखिम बना रखता है, हालांकि बैंक सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जिसमे हमेसा लेन देन बना रहता है इसलिए जोखिम बहुत कम है , इसके अलावा ब्याज दर में बदलाव भी योजना में प्रतिकूल प्रभाव डालता है.
बढ़ती और स्थिर ब्याज दर डेट फंड के लिए बेहतर नहीं है, हालांकि बहुत कम समय के बांड्स में निवेश से रिटर्न की उम्मीद बेहतर है, बाजार एक्सपर्ट की मानें तो ब्याज दरें अपने चरम सीमा पर है रिजर्व बैंक आफ इण्डिया इस साल ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.
निवेश के लिए बेस्ट Banking & PSU फंड
अगर आप लगभग 3 सालों के लिए निवेश करना चाहते हैं और Banking & PSU फंड के रिस्क-रिवार्ड से अवगत है तो इस योजना में निवेश के बारे में विचार कर सकते हैं.
फंड | 1 साल रिटर्न | 3 साल रिटर्न | 10 साल रिटर्न |
---|---|---|---|
Bandhan Banking & PSU Debt Fund | 6.49% | 5.08% | 7.34% |
Axis Banking & PSU Debt Fund | 6.59% | 5.08% | 7.37% |
Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund | 6.76% | 5.34% | 7.91% |
DSP Banking & PSU Debt Fund | 7.01% | 5.08% | 7.45% |
Kotak Banking and PSU Debt Fund | 6.88% | 5.46% | 7.53% |
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.