ग्लोबल मार्केट की ओर से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं, साथ ही ट्रेंड भी पॉजिटिव दिखाई पड़ रहा है। वही इस हफ्ते के आखिरी दिन यानी की आज 9 फरवरी को मार्केट में अच्छे मूवमेंट की उम्मीद है। इसके साथ ही RBI पॉलिसी के बाद बैंक निफ्टी में गिरावट देखने को भी मिली है।
इसी बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी द्वारा क्रैश मार्केट से 2 ऐसे शेयर खरीदारी के लिए सुझाए गए है जिनमे निवेश के द्वारा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस लिस्ट में Orchid Pharma और Shilpa Medicare के शेयर शामिल है जिनको अनिल सिंघवी की तरफ से Buy Rating दी गई है। आइए इन शेयरों के बारे में विस्तार से जाने।
Orchid Pharma Share Price Target
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Orchid Pharma के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे भी काफी अच्छे रहे हैं। उन्होंने इस शेयर को 870 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 900, 915 और 930 रुपए के 3 जबरदस्त टारगेट प्राइस दिए है। पिछले 1 महीने में 37 फीसदी और 6 महीने में 68 फीसदी का उछाल इस शेयर में आया है।
Shilpa Medicare Share Price Target
वही दूसरा शेयर Shilpa Medicare है जिसके शेयरों को लेकर भी अनिल सिंघवी ने Buy Rating दी है। इस कंपनी के नतीजे भी अच्छे रहे है और कंपनी घाटे से मुनाफे की तरफ आई है। इस शेयर को उनके द्वारा 375 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है जबकि शेयर को 392 और 398 रुपए के 2 टारगेट दिए गए है। पिछले 1 महीने में 16 फीसदी का रिटर्न और बीते 1 साल में 52 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने दिया है।
यह पढ़ें : 1 शेयर पर मिलेगा 160 रुपये का डिविडेंड, EX डेट आज
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |