Yes Bank के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी, SBI ने दिया बड़ा बयान, 5 दिन में 4 दिन में 40% उछले शेयर

You are currently viewing Yes Bank के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी, SBI ने दिया बड़ा बयान, 5 दिन में 4 दिन में 40% उछले शेयर

पिछले कुछ समय से लगातार Yes Bank के शेयरों में तूफानी तेजी नजर आ रही है। बीते दिन शुक्रवार को यस बैंक के शेयर 9 फीसदी तेजी के साथ 32.85 रुपए से ऊपर चले गए थे जबकि दिन के अंत में Yes Bank Share Price 31.65 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे। लगातार 4 दिनों से यस बैंक के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है।

दरअसल यस बैंक के शेयरों में यह तेजी ऐसे ही नही आई बल्कि इसके पीछे का कारण SBI द्वारा दिया गया एक बड़ा बयान है। बात यह है कि कुछ समय पहले यह खबर मार्केट में फैल रही थी कि SBI ब्लॉक डील के माध्यम से Yes Bank के 5000–6000 करोड़ रुपए के शेयर को बेचने वाला है। अतः एसबीआई ने इस खबर का खण्डन करते हुए इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया है।

4 दिन में 40% उछले शेयर

पिछले कुछ दिनों से प्राइवेट सेक्टर के बैंक Yes Bank के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। बीते 4 दिनों में 40% से अधिक का उछाल यस बैंक के शेयरों में आया हैं। वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 32.85 रुपए है जो इसने शुक्रवार को टच किया था। जबकि इस शेयर का 52 वीक लो प्राइस 14.40 रुपए है।

2 साल में 130% की तेजी

पिछले 2 साल में Yes Bank के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। बीते 2 साल के दौरान Yes Bank Share Price 130% ऊपर चले गए है। इस शेयर का प्राइस तारीख 11 फरवरी 2022 को 13.92 रुपए था और 9 फरवरी 2024 यह 32.85 रुपए तक चले गए थे। वही 3 महीने में 90% की तेजी इस शेयर में आई है।

यह पढ़ें : Anil Singhvi हुए इन 2 शेयरों पर फिदा, कहां मुनाफा चाहिए तो खरीद लो, बताया नया टारगेट प्राइस

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply