Mutual Fund NFO : बंधन म्यूचुअल फंड हॉउस द्वारा नए म्यूचुअल फंड एनएफओ को सब्सक्रिप्शन के लिए पेश कर दिया गया है. Bandhan Innovation Fund जोकि इक्विटी सेगमेंट में सेक्टोरल/थीमैटिक फंड होगा, 10 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है.
यह एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है, यानी निवेशक जब चाहे तब अपना निवेश बाहर कर सकते हैं. AMC का कहना है कि लम्बी निवेश अवधि में यह स्कीम वेल्थ क्रिएशन के लिए मददगार हो सकती है.
1000 रुपये से शुरु किया जा सकता है निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी के अनुसार इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है, इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, इस स्कीम का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है, वहीं इस फंड के फंड मैनेजर मनीष गुडवानी होंगें, अगर इस स्कीम को 30 दिन के भीतर रिडीम करते हैं तो 0.50 फीसदी एग्जिट लोड चार्ज देना होगा.
कीन्हे करना चाहिए निवेश
ऐसे निवेशक जो लम्बी अवधि में वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. यह स्कीम इनोवेशन थीम आधारित कंपनियों के इक्विटी व इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश इस सेक्टर के ग्रोथ का फायदा उठाना चाहती है,
स्कीम लम्बी निवेश अवधि में अच्छा वेल्थ क्रिएट करना चाहती है, हालांकि इस बात की कोई गारंटी कि स्कीम अपना उदेश्य पूरा कर पाए.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.