जब म्यूचुअल फंड निवेश की बात आती है तो एक निवेशक फंड्स के पिछला रिटर्न और ऐतिहासिक आंकड़ों का मूल्यांकन करता है, यहाँ कम समय में बेहतर परफॉर्म करने वाले Top 5 फोकस्ड म्यूचुअल फंड की लिस्ट दी गयी है. पांच साल के समय अवधि में इन फंड्स ने बचमार्क को भी मात दे दिया है.
फोकस्ड म्यूचुअल फंड क्या है?
जैसा की नाम से पता चल रहा है इस कैटेगरी में अधिक शेयरों में निवेश के बजाय क्वालिटी शेयरों में निवेश को जोर दिया जाता है, इन म्यूचुअल फंड योजनाओं के माध्यम से 65 फीसदी निवेश इक्विटी व इक्विटी संबंधित उपकरणों में किया जाता है. सेबी रुल के अनुसार इस योजना में शेयरों की अधिकतम संख्या 30 है.
30 अप्रैल 2024 तक यह क्षेणी 1.33 लाख करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, जिसमे 28 शीर्ष म्यूचुअल फंड योजनाएं शामिल है, क्षेणी में फोलियो की कुल संख्या 50.87 लाख है.
इस केटेगरी ने पांच साल में सबसे अधिक 23.15 फीसदी का सालाना औसत रिटर्न दिया है जोकि 360 वन फोकस्ड इक्विटी फंड द्वारा दिया गया है. इसके अलावा अन्य 4 स्कीम भी बेंचमार्क को मात देने में कामयाब रहा है.
फोकस्ड म्युचुअल फंड | 5 साल का रिटर्न |
---|---|
Quant Focused Fund | 23.15% |
360 One Focused Equity Fund | 22.28% |
ICICI Prudential Focused Equity Fund | 21.46% |
HDFC Focused 30 Fund | 20.97% |
Franklin India Focused Equity Fund | 19.60% |
हाल ही में हुए मोतीलाल ओसवाल रिपोर्ट से पता चलता है की मध्यम समय में एसआईपी सबसे अधिक बेहतर परफॉर्म करता है, लॉन्ग टर्म में रिटर्न मध्यम समय की अपेक्षा घटने लगते हैं, यह किसी तरह का एसआईपी निवेश सलाह नहीं है, इसके अलावा फंड्स का पिछला प्रदर्शन यह तय नहीं कर सकता की फंड्स का अगला प्रदर्शन क्या होगा, निवेश से पहले परामर्श लें.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.