यह सरकारी पॉलिसी बना देगा धनवान, 126 रुपये की बचत पर मिलेगा 26,25,000 रुपया

You are currently viewing यह सरकारी पॉलिसी बना देगा धनवान, 126 रुपये की बचत पर मिलेगा 26,25,000 रुपया

अगर आप फ्यूचर के लिए बीमा और इन्वेस्टमेंट प्लान कर रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इस पॉलिसी में निवेश पर विचार करें, यह है एलआईसी जीवन लाभ प्लान (936). यह पॉलिसी आपके सारे समस्याओं का अंत कर सकती है.

निवेश में बेहतर रिटर्न के लिए आप कई सारे विकल्प चुन सकते हैं, परन्तु बीमा सुरक्षा कवर, लोन, बोनस के लिए जीवन बीमा पॉलिसी आवश्यक है. और जब जीवन बीमा पॉलिसी की बात आती है तो LIC भारतीय जीवन बीमा निगम एक भरोसेमंद सरकारी कंपनी है.

जीवन लाभ पॉलिसी की खासियत

यह पॉलसी सबसे अधिक बिकने वाली पॉलिसी है, अन्य योजनाओं की तुलना में आकर्षक और अधिक रिटर्न, प्रीमियम पे के लिए लम्बे वर्षों की छूट इस पॉलिसी को खास बनाता है. इस पॉलिसी में प्रवेश की न्यूनतम आयु 8 वर्ष है और अधिकतम आयु 59 वर्ष, पॉलिसी की एक और खासियत यह है की इसे 16 साल और 25 साल के लिए लिया जा सकता है.

16 साल वाले प्लान में मात्र 10 साल निवेश करना होगा, वहीं 25 साल वाले प्लान में मात्र 16 साल निवेश करना होगा, 21 साल वाले प्लान में 15 साल प्रीमियम पे टर्म लिया जा सकता है. इस पॉलिसी के तहत मिनिमम समश्योर्ड 2,00.000 लेना होगा अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

पॉलिसी जारी रखने के 3 साल बाद इसे सरेण्डर किया जा सकता है, 3 साल बाद लोन वैल्यू भी शुरु हो जाती है. इसके अलावा एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर व अन्य सुविधाएँ भी पॉलिसी के तहत मिलता है.

image 15

इनकम टैक्स और डेथ बेनिफिट

पॉलिसी धारक की मृत्य हो जाने की स्थिति में नॉमिनी को बोनस देने का प्रावधान है, अगर पॉलिसी धारक मृत्यु तक रेगुलर प्रीमियम पे करते आया है तो नॉमिनी को, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस मिलता है. अधिक जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़ें और अपना सवाल पूछें.

भारतीय जीवन बीमा (LIC) से जुडी ख़बरों, ऑनलाइन पॉलिसी, ऑफलाइन पॉलिसी, बीमा सलाह, बीमा पर लोन, मैच्योरिटी, डेथक्लेम आदि की जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़ें

व्हाट्सअपJoin
टेलीग्रामJoin

Leave a Reply