LIC की धमाकेदार पॉलिसी, 54 रुपये के खर्च पर मिलेगा हर साल 48,000 रुपये

You are currently viewing LIC की धमाकेदार पॉलिसी, 54 रुपये के खर्च पर मिलेगा हर साल 48,000 रुपये

बात जब लाइफ इंश्योरेंस की खरीदने की हो तो अधिकांश लोगों की पहली पसंद भारतीय जीवन बीमा (Life Insurance Corporation in India) हैं। LIC के पास एक से बढ़कर एक बीमा प्लान है जो लाइफ इंश्योरेंस कवर करने के साथ-साथ तगड़ा रिटर्न भी प्रदान कर सकता है। ऐसा ही एक बेहतरीन प्लान है जीवन उमंग जिसमे निवेश कर आप जीवन भर पेंशन पा सकते हैं, इसके अलावा मैच्योरिटी पर अच्छा-खासा रिटर्न भी मिलता है।

LIC का जीवन उमंग प्लान

यह एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, लाइफ एश्योरेंस प्लान है जो बढ़िया रिटर्न के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा प्रदान करता है, जीवन उमंग पॉलिसी की खासियत यह है की इस प्लान में निवेश कर आप जीवन भर सर्वाइवल बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं, वहीँ मैच्योरिटी पर एकमुश्त भुगतान बोनस के साथ किया जाता है। पॉलिसीधारक के मृत्यु की स्थिति में एकमुश्त धनराशि नॉमिनी को दिया जाता है।

यह पढ़ें : LIC Superhit Policy : एलआईसी की इस पॉलिसी में मिलेंगे एकमुश्त 40 लाख रुपये, अभी देखे पूरी डिटेल्स

52 रुपये बचत पर मिलेगा 48,000 का फायदा

अगर किसी व्यक्ति की उम्र 25 वर्ष है और वह 30 वर्ष के लिए 6 लाख के समश्योर्ड पर जीवन बीमा खरीदता है। उसे हर दिन 52 रुपये और महीने 1,639 रुपये का निवेश करना होगा। सालाना प्रीमियम की बात करें तो 19,262 रुपया देना होगा, जब बीमा धारक की उम्र 55 वर्ष हो जाएगी तो उसे हर साल 48,000 रुपया प्राप्त होगा।

इस पॉलिसी की मैच्योरिटी 100 वर्ष की आयु में हो जाएगी, मैच्योरिटी पर समश्योर्ड और बोनस मिलाकर 28 लाख रुपये प्राप्त होंगें।

डेथ बेनिफिट

अगर पॉलिसी लेने के बाद कभी भी पॉलिसी धारक की मृत्यु होती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड के साथ रिवर्शनरी बोनस और फाइनल अतिरिक्त बोनस दिया जाता है। डेथ बेनिफ्ट किसी भी हाल में भुगतान किये गए प्रीमियम का 105 प्रतिशत से कम नहीं होगा, प्रीमियम में टैक्स को नहीं जोड़ा जाता है।

भारतीय जीवन बीमा (LIC) से जुडी ख़बरों, ऑनलाइन पॉलिसी, ऑफलाइन पॉलिसी, बीमा सलाह, बीमा पर लोन, मैच्योरिटी, डेथक्लेम आदि की जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़ें

WhatsApp Group Join Join WhatsApp Group

Leave a Reply