शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. नतीजतन कई तरह के म्यूचुअल फंड बाजार में मौजूद है और नए-नए फंड जारी किये जा रहे हैं. आज हम सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड के विषय में चर्चा करेंगें.
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड
यह लार्ज मिड और स्मॉल की तुलना में अलग होता है, अपने नाम के अनुरुप यह कैटेगरी फ्लेक्सिब्लिटी प्रदान करता है. स्कीम में मिनिमम 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी में रखना होता है. मल्टीकैप फंड में लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप फंड में 25-25 फीसदी हिस्सा निवेश करना होता है परन्तु फ्लेक्सी कैप फंड के साथ ऐसा नहीं है.
टॉप परफॉर्मर फ़्लेस्की कैप फंड
- क्वांट फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड ने 3 साल की समयावधि में 32.96 फीसदी का रिटर्न दिया है, इसी दौरान फंड के बेंचमार्क ने 19.62 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- जेएम फ्लेक्सी कैप फंड ने 3 साल में 27.11% का रिटर्न दिया है, इसी अवधि में फंड के बेंचमार्क ने 19.59 फीसदी का रिटर्न दिया
- एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड, इस योजना ने 3 साल के दौरान सालाना औसत 19.62 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस दौरान फंड के बेंचमार्क ने 19.62 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- पराग पारेख फेक्सी कैप फंड ने बीते 3 साल के दौरान सालाना 21.66 प्रतिशत का रिटर्न दिया, इसी अवधि में फंड के बेंचमार्क ने 19.62 फीसदी का रिटर्न दिया
- एडलवाइस फ्लेक्सी कैप फंड, इस योजना ने 3 साल में हर साल औसत 20.46 प्रतिशत का रिटर्न दिया, इस दौरान बेंचमार्क का रिटर्न 19.62 प्रतिशत रहा.
यह पढ़ें : सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूचुअल फंड, FD की तुलना में मिला 1000% ज्यादा का रिटर्न
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.