Pharma Mutual Funds : गजब का मुनाफा, एक साल का रिटर्न देख मन हो जायेगा गदगद

You are currently viewing Pharma Mutual Funds : गजब का मुनाफा, एक साल का रिटर्न देख मन हो जायेगा गदगद

बीते एक साल में इक्विटी म्यूचुअल फंड ने काफी बढ़िया परफॉर्म किया Healthcare Mutual Funds यानी सेक्टोरल फार्मा कैटेगरी भी निवेशकों के लिए पैसे छापने वाली मशीन बनी, इस कैटेगरी के कुछ फंड्स ने 1 साल की अवधि में 50 से 60 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया. हेल्थकेयर सेक्टर में काफी ग्रोथ रही, जिसका सीधा फायदा इस सेक्टर के फंड्स को हुआ. शॉट टर्म नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म में भी यह सेक्टर जबरजस्त वेल्थ क्रिएटर नजर आ रहा है. हर समय डिमांड बने रहने के वजह से इस सेक्टर का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.

फार्मा म्यूचुअल फंड को समझें?

फार्मा म्यूचुअल फंड (Pharma Mutual Fund) एक सेक्टोरल फंड है जो मुख्य रुप से हेल्थकेयर और फार्मा कंपनियों के स्टॉक में निवेश करता है. सेबी (Securities and Exchange Board of India) के नियम के अनुसार सेक्टोरल फंड को कुल संपत्ति का 80 फीसदी हिस्सा हेल्थकेयर सेक्टर के इक्विटी व इक्विटी संबंधित विकल्पों में निवेश करना होता है.

1 साल में शानदार रिटर्न वाले 5 फार्मा फंड

फार्मा फंडएक साल का रिटर्न
ICICI प्रू फार्मा हेल्थ केयर एंड डायग्‍नोस्टिक फंड61 फीसदी
ABSL फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड60.42 फीसदी
निप्पॉन इंडिया निफ्टी फार्मा ETF58 फीसदी
टाटा इंडिया फार्मा एंड हेल्‍थकेयर फंड57 फीसदी
मोतीलाल ओसवाल S&P BSE हेल्थकेयर ETF56 फीसदी

यह पढ़ें : एसआईपी में 7_20_12 फार्मूले से बच्चे का भविष्य होगा सुरक्षित, मिल सकते हैं 69.9 लाख रुपये

5 साल में शानदार रिटर्न वाले टॉप फार्मा फंड

फार्मा फंडपांच साल का रिटर्न
DSP हेल्‍थकेयर फंड27 फीसदी
ICICI प्रू फार्मा हेल्‍थकेयर एंड डायग्‍नोस्टिक फंड25 फीसदी
मिरे एसेट हेल्‍थकेयर फंड25 फीसदी
Tata इंडिया फार्मा एंड हेल्‍थकेयर फंड24 फीसदी
SBI हेल्‍थकेयर अपॉर्च्‍यूनिटी फंड24 फीसदी

फार्मा म्यूचुअल फंड में निवेश के फायदे

फार्मा सेकटर फंड की सबसे बड़ी खासियत यह है की ये हमेशा से डिमांडिग सेकटर है, भविष्य में गाथ की अपार सम्भावना इस सेक्टर में नजर आती है. इसके अलावा यह सेक्टर तेजी से ग्रोथ करने वाली है. जो लम्बी अवधि में High Return उत्पन्न कर सकती है. इस फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिये थोड़ी-थोड़ी राशि निवेश की जा सकती है.

कीन्हे करना चाहिए निवेश –

सेक्टोरल फार्मा फंड (Equity Mutual Funds) में जोखिम भी अधिक है ऐसे में लम्बी निवेश अवधि वाले निवेशकों को इन फंड्स में निवेश करना चाहिए, चूँकि यह इक्विटी निवेश है छोटी अवधि में अधिक उतार-चढाव नजर आ सकती है, ऐसे में निवेश नजरिया लम्बे समय का हो तो इस कैटेगरी को चुनें, जो निवेशक अधिक जोखिम वहन नहीं कर सकते या लम्बे समय तक निवेशित नहीं रहना चाहते, म्यूचुअल फंड के इस कैटेगरी से दूर रहें.

यह पढ़ें : SIP 25,000 मासिक निवेश पर 5, 10, 15, 20, 25 सालों में इतना बनेगा वेल्थ

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply