देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश के करोड़ों लोगों के विश्वास का प्रतिक है, एलआईसी से पास हर उम्र के लोगों के लिए कई तरह की बीमा पॉलिसी मौजूद है.
आज महिला दिवस के खास मोके पर हम महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया A Non-Linked, Participating, Individual, Savings Life Insurance Plan “आधारशिला” की बात करेंगें, एलआईसी के इस पॉलिसी में केवल महिलाएं ही निवेश कर सकती है. इस पॉलिसी को 8 साल की बच्ची से लेकर 55 साल की महिलाओं के लिए ख़रीदा जा सकता है.
इस योजना के तहत अगर मैच्योरिटी से पहले बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालोँ की वित्तीय सहायता की जाती है. अगर बीमाधारक मैच्योरिटी तक सहीं सलामत रहता है तो उसे बीमा राशि के साथ, बोनस व फाइनल एडिशनल बोनस प्राप्त होती है.
इस पॉलिसी में 10 व 20 साल के लिए निवेश किया जा सकता है, 8 साल की बच्ची अपने अभिभावक के जरिये पॉलिसी में निवेश कर सकती है, अधिकतम निवेश आयु 55 वर्ष है. पॉलिसी मैच्योरिटी की अधिकतम आयु 70 वर्ष है यानी अगर कोई 55 साल की महिला इस पॉलसी में निवेश करती हैं तो अधिकतम 15 साल तक निवेश कर सकती है.
वहीं पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान मोड़ खुस से चुन सकते हैं जोकि – मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक हो सकता है.
LIC कन्यादान पॉलिसी 115 रुपये की बचत पर मिलेगा 26 लाख
50 रुपये दैनिक बचत पर मिलेंगें 6 लाख
भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा प्लान “आधारशिला” के तहत अगर किसी 8 साल की बच्ची के लिए 5 लाख का बीमा लिया जाए तो पहले साल 18,485 रुपये प्रीमियम पे करना होगा, दूसरे साल से पॉलिसी अवधि के अंत तक 18,087 रुपये प्रीमियम पे करना होगा, 20 साल बाद मैच्योरिटी पर 6,62,500 रुपया प्राप्त होगा.
लेखन – सीनियर बीमा सलाहकार (सत्यजित सिंह मरकाम )
भारतीय जीवन बीमा (LIC) से जुडी ख़बरों, ऑनलाइन पॉलिसी, ऑफलाइन पॉलिसी, बीमा सलाह, बीमा पर लोन, मैच्योरिटी, डेथक्लेम आदि की जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़ें