महिलाएं 500 रुपये की करें एसआईपी, 10 साल बाद जमा हो जायेगा सवा लाख रुपये

You are currently viewing महिलाएं 500 रुपये की करें एसआईपी, 10 साल बाद जमा हो जायेगा सवा लाख रुपये

आज की महिला समझदार है, वह महज 500 रुपये हर महीने बचत करके लाखों रुपये जमा कर सकती है. हर महीने 500 रुपये की बचत पर 10 साल में सवा लाख रुपये का फंड तैयार कर सकती है. शेयर बाजार निवेश जोखिम के अधीन है परन्तु समझदारी से किया गया नियमित निवेश जोखिम संतुलित कर उच्च रिटर्न उत्पन्न कर सकती है.

एसआईपी (SIP) के जरिये निवेशक बनाते हैं खूब पैसा

एसआईपी (Systematic Investment Plan) निवेश का व्यवस्थित तरीका है. नियमित समय अंतराल खासकर हर महीने, छोटी-छोटी बचत को एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश कर शेयर बाजार से रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. एसआईपी इसलिए भी सहीं है यह आपके जेब पर लोड नहीं आने देता और जोखिम को बेहद सलीके से हैंडल किया जाता है. लम्बे एसआईपी निवेश से कम्पाउंडिंग का भी लाभ देखने को मिलता है.

यह पढ़ें : सुरक्षा के साथ बेहतर रिटर्न, ये रहा शानदार रिटर्न वाला लार्ज कैप म्यूचुअल फंड

कैसे काम करता है एसआईपी SIP

Rupee Cost Averaging और Compound interest दोनों का फायदा एसआईपी निवेश के माध्यम से लिया जा सकता है, आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में हर महीने निश्चित राशि का निवेश करते हैं, बदले में फंड के यूनिट्स प्राप्त होते हैं, चूँकि हर हर दिन व हर महीने शेयर्स के दाम गिरते उठते रहते हैं, आपको अलग-अलग कीमतों में यूनिट्स प्राप्त होते हैं इससे Rupee Cost Averaging बना रहता है और मार्केट की हर चाल पे रिटर्न प्राप्त होता है.

महीने 500 रुपये की बचत, बनेगा सवा लाख रुपये

मान लीजिये आप हर महीने 500 रुपये का निवेश एसआईपी में करती है, 10 सालों तक निवेश जारी रखने से आपको अच्छा खासा रिटर्न देखने को मिल सकता है. म्यूचुअल फंड्स के पिछले रिटर्न पर नजर डाले तो 18 से 20 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से मिला है, एक्सपर्ट द्वारा म्यूचुअल फंड का सालाना रिटर्न औसत 12 फीसदी आँका जाता है.

अगर 500 रुपये की एसआईपी 10 साल तक चले तो कुल 60 हजार रुपये का निवेश होगा, इस निवेश पर 12 फीसदी सालाना रिटर्न की दर से 56,170 रुपया ब्याज प्राप्त होगा, इस तरह 10 साल बाद निवेशक को मैच्योरिटी पर 1 लाख 16 हजार 170 रुपये प्राप्त होगा.

यह पढ़ें : Investment : म्यूचुअल फंड निवेश सहीं या गलत? क्या डूब जाएगी आपकी मेहनत की कमाई

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply