Open- ended vs Close ended Mutual Fund : म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एसेट मैनेजमनेट कम्पनियों द्वारा अलग-अलग विकल्प प्रदान किया जाता है, जिसमे क्लोज इंडेड और ओपन इंडेड स्कीम शामिल है. म्यूचुअल फंड के इन दोनों प्रकारों में लिक्विडिटी और रिस्क को लेकर बड़ा अंतर होता है.
क्लोज इंडेड म्यूचुअल फंड क्या है?
क्लोज इंडेड फंड वे होते हैं जिनमे यूनिट फिक्स्ड होता है, एनएफओ के समय इनकी संख्या तय की जाती है, इसके बाद यूनिट्स नहीं ख़रीदे जा सकते, इन फंड्स का फिक्स्ड लॉक इन पीरियड होता है, जब ये शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाता है, इनमे ट्रेड किया जा सकता है.
ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड क्या है?
ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड वे होते हैं जिनके शेयरों के ट्रांसफर में किसी तरह की कोई रोक नहीं होती, इन फंड्स से आप जब चाहे तब अपना पैसा बाहर निकाल सकते हैं. यानी ओपन इंडेड फंड में अधिक लिक्वीटीडी होती है. दिन के अंत में इन फंड्स की NAV तय की जाती है. अधिकांश ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड में मैच्योरिटी पीरियड नहीं होती, हालांकि ELSS फंड्स 3 साल की लॉक इन पीरियड के साथ आटे हैं.
यह पढ़ें : कौन कहता है टैक्स सेविंग स्कीम नहीं दे सकता मोटा रिटर्न, यहाँ मिल रहा है 20 फीसदी तक सालाना रिटर्न
Open- ended vs Close ended Mutual Fund
- ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड में निवेश किया गया पैसा कभी भी निकाल सकते हैं, परन्तु क्लोज इंडेड फंड में जब तक लॉक इन पीरियड है, पैसा नहीं निकाला जा सकता.
- ओपन इंडेड फंड में एसआईपी के जरिये निवेश किया जा सकता है, परन्तु क्लोज इंडेड फंड में एकमुश्त निवेश करना पड़ता है.
- ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड में क्लोज इंडेड फंड की तुलना में एक्सपेंस रेशियों अधिक होता है.
- ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड में ट्रेडिंग नहीं किया जा सकता वहीँ क्लोज इंडेड फंड में आसानी से ट्रेडिंग किया जा सकता है.
किसमें निवेश है बेहतर –
यह पूरी तरह से निवेशक के चुनाव व उसके जरुरत पर निर्भर है, लिक्विडिटी, रिस्क, निवेश अवधि, रिटर्न आदि के आधार पर व अपने लक्ष्य के अनुसार फंड का चुनाव किया जा सकता है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.