कैसा होगा अगर हमने कुछ ना किया और हाँथ में खजाना लग जाए, चंडीगढ़ के एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ है, दरअसल हुआ यह की उस व्यक्ति के दादा जी ने 500 रुपये में SBI शेयर्स ख़रीदे, अब दादाजी नहीं रहे और शेयर्स सर्टिफिकेट किसी तरह दादाजी के हाँथ लग गयी है, जिससे पता चलता है कि शेयर्स के पैसे व्यक्ति को मिल सकता है, ऐसे में उस व्यक्ति की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है.
जैसा की हमने बताया, कहानी एक डॉक्टर (बाल रोग विशेषज्ञ) तन्मय मोतीवाला की है उन्होंने सोशियल मिडिया पे शेयर खरीदने के दौरान मिले बांड पेपर किया और पूरी कहानी बताई, उन्होंने “पावर ऑफ होल्डिंग इक्विटी.” लिखते हुए बताया कि सन 1994 में मेरे दादाजी ने 500 रुपये के एसबीआई (SBI) शेयर्स ख़रीदे, और फिर भूल गए, मुझे यह पता नहीं कि दादाजी ने यह शेयर क्यों ख़रीदे और अब भी इनकी होल्डिंग है. उन्होंने आगे बताया कि परिवार की सभी होल्डिंग्स एक जगह करने के दौरान यह बांड पेपर मिले.
कितना बना रिटर्न
जैसे ही तन्मय मोतीवाला ने बांड पेपर शोसियल मिडिया पर शेयर किया लोगों के सवाल आने लगे, लोग पुछने लगे की 1994 में 500 रुपये का यह शेयर वर्तमान में कितने रुपये का हो गया है. डॉ. मोतीवाला ने जवाब में लिखा की डिविडेंड को छोड़ दिया जाए तो इस 500 रुपये के शेयर की वर्तमान वैल्यू 3.75 लाख रुपया हो गया है.
आज सुनने में यह रकम ज्यादा ना लगे परन्तु निवेश किया गया पैसा 750 गुना बढ़ा है, जोकि काफी बड़ा रिटर्न है.
जटिल प्रक्रिया
डॉ. मोतीवाला ने बताया कि पहले ज़माने में कागज पर लिखित रुप से शेयर लिए जाते थे, जोकि आज की तारीख में डीमैट अकाउंट आवश्यक है. पहले फिजिकल शेयरों को डीमैट में डलवाना जटिल प्रक्रिया थी. डीमैट में डिजिटली इन शेयरों को आसानी से बेचा जा सकता है.
उन्होंने आगे बताया कि इस काम में कई सारी समस्याएं हैं. हमने एक एडवाइजर की भी मदद ली है. क्योंकि प्रक्रिया जटिल और लम्बी है, एडवाइजर होने के बाद भी काफी समय लग रहा है, उन्होने यह भी बताया कि फ़िलहाल उन्हें कैश की आवश्यकता नहीं है, इसलिए वे इस शेयरों को अभी बेचने का मन नहीं बना रहे हैं.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |