Stock Tips : दिवाली के इस सुभ अवसर पर कई सारी ब्रोकरेज फर्म और टॉप एक्सपर्ट ने कुछ शेयर में दाव लगाने की सलाह दी है, एक्सपर्ट राय वाले यह शेयर अगली दिवाली तक आपके पोर्टफोलियो को मजबूती प्रदान करेगा, चलिए जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइज –
Greenpanel Industries Ltd
ग्रीन पैनल इंडस्ट्री को लेकर एक्सपर्ट प्रभुदास लीलाधर ने खरीद की सलाह दी है इस शेयर को 464 रुपये का लक्ष्य प्राइज रखते हुए ख़रीदा जा सकता है, आने वाले समय में यह स्टॉक 37 फीसदी तक उछाल मार सकता है.
Navin Fluorine
इस स्टॉक पर एक्सपर्ट द्वारा 4700 रुपये का टारगेट प्राइज दिया जा रहा है, एक्सपर्ट की माने तो इस स्टॉक में 13 फीसदी की उछाल देखने को मिलेगी.
RBL Bank
सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म के अनुसार RBL Bank के शेयर में 20 फीसदी तक उछाल आएगी, इस स्टॉक पर 250 से 275 रुपये का टारगेट प्राइज सेट कर इन्वेस्ट किया जा सकता है.
Granules India
एक्सपर्ट सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म के अनुसार ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India) का शेयर 21 फीसदी तक ऊपर जायेगा इस स्टॉक को 380 से 421 रुपये के लक्ष्य प्राइज के साथ ख़रीदा जा सकता है.
Birla Corporation
इस स्टॉक पर एक्सपर्ट की राय बुलिश है, 18 फीसदी की उछाल इस स्टॉक में देखने को मिलेगी वहीँ 1420 व 1550 रुपये का टारगेट प्राइज रखते हुए यह शेयर ख़रीदा जा सकता है.
Dalmia Bharat
इस स्टॉक पर कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म ने 11 फीसदी की तेजी जताई है, 2350 रुपये के लक्ष्य राशि के साथ इस स्टॉक को ख़रीदा जा सकता है.
Cyient
कोटक सिक्योरिटी ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में 26 फीसदी की तेजी बताई है, इस स्टॉक को अगले दिवाली तक ख़रीदा जा सकता है.
Praj Industries
एसबीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में 18 फीसदी तेजी की उम्मीद जताई है, 633 रुपये के लक्ष्य प्राइज के साथ इस स्टॉक को ख़रीदा जा सकता है, अगले दिवाली तक यह स्टॉक काफी बढ़िया रिटर्न दे सकता है.
Jyothy Labs
एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार Jyothy Labs के शेयर्स 23 फीसदी तक ऊपर उठ सकते हैं, इस स्टॉक को 440 रुपये के लक्ष्य प्राइज में खरीद सकते है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |