43% SIP रिटर्न वाले टॉप SBI Mutual Fund, 5 वर्षों में पैसा हुआ 3 गुना

You are currently viewing 43% SIP रिटर्न वाले टॉप SBI Mutual Fund, 5 वर्षों में  पैसा हुआ 3 गुना

एसबीआई म्यूचुअल फंड की कई योजनाएं 5 वर्षों के दौरान अच्छे रिटर्न के साथ शीर्ष स्थान पर रहे, जिसमे पीएसयू, इंस्फ्रास्ट्रक्चर कॉन्ट्रा और मिड कैप फंड जैसी योजनाएं शामिल है, PSU फंड ने तो 5 वर्षों के दौरान निवेशकों के पैसे को 3 गुना तक बढ़ा दिया है, यहाँ टॉप 4 एसबीआई म्यूचुअल फंड के बारे में बताया गया है, चलिए जानते हैं इन योजनाओं ने 20 हजार की मासिक एसआईपी पर कितना रिटर्न बनाया.

SBI PSU Fund

SBI PSU थीमेटिक ने बीते 5 वर्षों में 42.48 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है, इस तरह यह अन्य एसबीआई फंड से रिटर्न के मामले में सबसे आगे है, फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट 3,071 करोड़ रुपया है.

20,000 रुपये की मासिक एसआईपी को इस योजना ने 33.50 लाख रुपये में बदल दिया, इस दौरान कुल निवेश 12 लाख रुपये का रहा, योजना के पोर्टफोलियो में एसबीआई, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, कोल इण्डिया आदि प्रमुख स्टॉक हैं.

SBI Infrastructure Fund Direct – Growth

एसबीआई के इस सेक्टरल फंड ने 5 साल की अवधि में 37.70 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया, योजना का कुल AUM 3,088 करोड़ रुपया है.

image 4

5 साल के दौरान 20 हजार की मासिक एसआईपी को योजना ने 30.02 लाख में बदल दिया, इस दौरान कुल 12 लाख रुपये का निवेश हुआ, योजना के पोर्टफोलियो में मुख्य स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड, भारतीय एयरटेल एलएंडटी और कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड आदि है.

SBI Contra Fund

कॉन्ट्रा फंड ने बीते 5 साल की अवधि में सालाना 36.54 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया, योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 30,512 करोड़ रुपया है.

20,000 रुपये की मासिक एसआईपी को इस योजना ने 5 सालों में 29.13 लाख रुपये में बदल दिया, Nifty Bank, HDFC Bank, एसबीआई और गेल इण्डिया योजना के प्रमुख स्टॉक हैं.

SBI Magnum Midcap Fund

इस योजना ने 5 सालों के दौरान 33.25 फीसदी का सालाना एसआईपी रिटर्न दिया है, इस अवधि में 20,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 27.07 लाख रुपया तैयार हो गया, फंड का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 18,399 करोड़ रुपया है.

ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.sbimf.com/

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply