पूर्व क्रिकेटर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खेल के मैदान में जिस तरह चौंके-छक्के जड़ते थे, बिजनेस की दुनिया में भी कमाल करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है, जिनमे से एक उनकी फेवरेट कंपनी आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड (Azad Engineering Share) है. इस कंपनी में उन्होंने करोड़ों का निवेश किया हुआ है. कल बाजार उथल-पुथल के बावजूद कंपनी के शेयर अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गए थे.
मिला Multibagger रिटर्न
Azad Engineering लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है, बुधवार को कंपनी के शेयर ने तूफानी तेजी पकड़ी और अपने आल टाइम High पर चला गया हालांकि आज बाजार कारोबार में यह स्टॉक 2.92 फीसदी के गिरावट के साथ 1923.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
रिटर्न आकड़ों पर नजर डालें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को खूब मालामाल किया है, शेयरों में आई तेजी के बाद से कंपनी का मार्केट कैप 11,720 करोड़ रुपया हो गया है. पिछले 5 दिन में यह शेयर 11.23 फीसदी ऊपर उठ चूका है, 1 महीने में 24.73 फीसदी और 6 महीने में 184.14 फीसदी की तेजी इस शेयर में आई है.
सचिन तेंदुलकर को हुई ताबतोड़ कमाई
बिजनेस टुडे के अनुसार साल 2023 में सचिन तेंदुलकर ने Azad Engineering कंपनी में 5 करोड़ निवेश कर लगभग 3,65,176 इक्विटी शेयर ख़रीदे, उस दौरान शेयरों की कीमत औसत 136.92 रुपये थी, तब से लेकर अब तक यह शेयर 14 गुना से भी अधिक हो गया है, सचिन तेंदुलकर के 5 करोड़ रुपये की वतर्मान वैल्यू 72 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गयी है.
सचिन तेंदुलकर के अलावा पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पी वी सिंधु ने भी Azad Engineering कंपनी में निवेश किया हुआ है.
क्या करती है Azad Engineering कंपनी
आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी, एयरोस्पेस, कम्पोनेंट्स टरबाइनों की मेन्यूफेक्चरिंग आदि कार्य करती है, कंपनी एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और तेल और गैस उद्योगों में मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) को अपने प्रोडक्ट बेचती है. इस कंपनी ने अपने लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |