बीते माह स्मॉल कैप फंड्स से 94 करोड़ रुपये की निकासी हुई, स्मॉल कैप फंड में अगर आप किसी अच्छे फंड्स में निवेश करते हैं तो लम्बे समय तक निवेश में टिके रह सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयर खान से SIP के लिए टॉप 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड को सुझाया है, इन फंड्स पर नजर डालें.
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड
- 10 अप्रैल के आधार पर फंड की NAV 148 रुपये
- फंड का साइज : 27,575 करोड़ रुपया
- 1 साल का एसआईपी रिटर्न : 23 फीसदी
- 2 साल का एसआईपी रिटर्न : 45 फीसदी
- 3 साल का एसआईपी रिटर्न : 58 फीसदी
एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड
- 10 अप्रैल के आधार पर स्कीम की NAV : 80 रुपया
- फंड साइज 13,401 करोड़ रुपया
- 1 साल का SIP रिटर्न : 23 फीसदी
- 2 साल का SIP रिटर्न : 42 फीसदी
- 3 साल का एसआईपी रिटर्न 56 फीसदी
यह पढ़ें : वित्त वर्ष 2024 में किस म्यूचुअल फंड कैटेगरी सबसे ज्यादा इनफ्लो और आउटफ्लो
एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड
- 10 अप्रैल के आधार पर स्कीम की NAV : 80 रुपया
- फंड साइज 13401 करोड़ रुपया
- SIP निवेशकों को 1 साल में मिला 23% रिटर्न
- 2 साल का SIP रिटर्न 42%
- 3 साल का SIP रिटर्न 56%
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉल कैप फंड
- 10 अप्रैल 2024 के आधार पर स्कीम की NAV : 87 रुपया
- फंड का साइज 7,127 करोड़ रुपये
- SIP निवेशकों को 1 साल में मिला 20% रिटर्न
- 2 साल का एसआईपी रिटर्न : 35%
- 3 साल का एसआईपी रिटर्न 48%
डीएसपी स्मॉल कैप फंड
- 10 अप्रैल तक इस स्कीम की NAV मूल्य 181 रुपया है
- कुल फंड साइज : 13,038 करोड़ रुपया
- 1 साल का SIP रिटर्न : 19.05 फीसदी
- 2 साल का एसआईपी रिटर्न : 36 फीसदी
- 3 साल का SIP : 46 फीसदी
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.